मोदी ने बाइडेन से टेलीफोन पर बात की: आधिकारिक सूत्र – Navbharat Times

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से टेलीफोन पर बातचीत की।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह बातचीत किस मुद्दे पर हुई लेकिन समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों और उपकरणों सहित अन्य सभी प्रकार के मदद का आश्वासन दिया था ताकि इस संकट से देश उबर सके।

बिडेन ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पताल भर गए थे और जिस प्रकार भारत ने ने हमें सहायता भेजी, उसी प्रकार आवश्यकता की इस घड़ी में भारत को मदद करने को हम प्रतिबद्ध है।’’

Related posts