Coronavirus India Live: महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, एक ही दिन में ले ली 832 लोगों की जान, 66 हजार से अधिक संक्रमित – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

09:50 PM, 25-Apr-2021

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,804 नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,804 नए मामले सामने आए हैं। 6,982 लोग डिस्चार्ज हुए और 143 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।  

09:45 PM, 25-Apr-2021

दिल्ली में कोरोना का कोहराम

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,933 मामले सामने आए हैं और 350 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 21,071 लोग स्वस्थ भी हुए।

 

09:40 PM, 25-Apr-2021

ओडिशा में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में टीका

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया कराने की घोषणा की, राज्य सरकार इसपर 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

09:19 PM, 25-Apr-2021

संसद के सभी प्रशासनिक कर्मचारी को घर से काम करने का आदेश

कोरोना को बढ़ते मामलों के बीच संसद के सभी प्रशासनिक कर्मचारी को घर से काम करने का आदेश दिया गया है।

09:10 PM, 25-Apr-2021

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में 66,191 लोग संक्रमित हो गए और 832 लोगों की जान चली गई।  इस दौरान 61,450 लोग स्वस्थ भी हुए।

 

08:58 PM, 25-Apr-2021

केरल में सामने आए कोरोना के 28,000 से अधिक मामले, 30 की मौत 

 केरल में रविवार को कोविड-19 से 45 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 28,469 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में इस महामारी के मामले अब बढ़कर करीब 14.05 लाख हो गये है और अब तक 5,110 मरीजों की जान चली गयी। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

08:12 PM, 25-Apr-2021

राहत- मुंबई में लगातार घटने लगे हैं कोरोना के मामले

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले में लगातार कमी आ रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में यहां 5542 नए मामले सामने आए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते शनिवार की बात करें तो शहर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,888 नए मामले मिले थे और 71 लोगों की मौत हो गई थी।  शुक्रवार को 7,221 लोग संक्रमित और 72 की मौत, गुरुवार को 7,410 और 75 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।  यानि मृतकों की संख्या में भी कमी आई है।

07:22 PM, 25-Apr-2021

भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू को 3 मई तक बढ़ा

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू को 3 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।

06:40 PM, 25-Apr-2021

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 15809 मामले, 74 की मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 15809 मामले सामने आए हैं और 74 लोगों की मौत हो गई।

06:38 PM, 25-Apr-2021

केरल में पिछले 24 घंटे में 28,469 नए मामले  

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,469 नए मामले सामने आए हैं। 8,122 लोग डिस्चार्ज हुए और 30 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। राज्य में 1,26,773 टेस्ट किए गए। 

06:35 PM, 25-Apr-2021

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,634 नए मामले 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,634 नए मामले सामने आए हैं। 4,304 लोग डिस्चार्ज हुए और 69 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। 

 

06:30 PM, 25-Apr-2021

विजय बल्लभ अस्पताल के सीईओ और सीएओ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के विरार स्थित कोविड डेडिकेटेड विजय बल्लभ अस्पताल(Vijay ballabh hospital) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया जहां 15 अप्रैल को ICU में आग लगने से 15 कोरोना रोगियों की जान चली गई थी। 

06:15 PM, 25-Apr-2021

कर्नाटक में अब अंतिम संस्कार के लिए केवल पांच लोगों को अनुमति

कर्नाटक में अब अंतिम संस्कार के लिए केवल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति होगी।

05:33 PM, 25-Apr-2021

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को को निशुल्क कोरोना वैक्सीन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

05:26 PM, 25-Apr-2021

लोग घर में ऑक्सीजन सिलिंडर न रखें : डॉ. रणदीप गुलेरिया

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति में जनता में भय का माहौल है और लोगों ने घर में इंजेक्शन, सिलिंडर रखने शुरू कर दिए हैं जिससे इनकी कमी हो रही है। कोरोना आम संक्रमण है, 85-90 फीसदी लोगों में ये आम बुखार, जुकाम होता है इसमें ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की जरूरत नहीं पड़ती है। डाॅ.रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जो मरीज घर हैं और जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 94 से ज्यादा  है उन्हें रेमडेसिविर की कोई जरूरत नहीं है और अगर आम रेमडेसिविर लेते हैं तो उससे आपको नुकसान ज्यादा हो सकता है, फायदा कम होगा।

Related posts