WB Election 6th Phase Live Update: पश्चिम बंगाल में 1.28 बजे त�¤ – Zee News Hindi

West Bengal Assembly Election 2021, 6rd Phase of Voting Live Updates: पश्चिम बंगाल में गुरुवार (आज) तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है और 43 विधान सभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले 27 मार्च को पहले चरण में 30 सीटों, एक अप्रैल को दूसरे चरण में 30 सीटों, 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 31 सीटों, 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों और 17 अप्रैल को 45 सीटों पर वोटिंग हुई थी. विधान सभा चुनाव से जुड़े पल पल की अपडेट (Assembly Election 2021 Live Update) के लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए…

22 अप्रैल 2021, 15:20 बजे

22 अप्रैल 2021, 13:40 बजे

West Bengal Assembly Election Live Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 1:28 बजे तक 57.30 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

22 अप्रैल 2021, 13:02 बजे

WB Assembly Election Live Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11ः35 बजे तक 37.27% मतदान हुए हैं.

22 अप्रैल 2021, 09:44 बजे

West Bengal Assembly Elections 6th Phase of Voting: पश्चिम बंगाल में 43 विधान सभा सीटों पर जारी मतदान में सुबह 9.30 बजे तक 17.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

22 अप्रैल 2021, 08:52 बजे

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने विधान सभा चुनाव के छठे चरण में कांचरापाडा में वोट डाला.

22 अप्रैल 2021, 08:43 बजे

WB Assembly Election Live Update: बिजपुर विधान सभा के 167 बूथ पर टीएमसी पार्षद उत्पल दासगुप्ता ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्हें गंभीर चोट लगी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

22 अप्रैल 2021, 08:22 बजे

पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव के बीच उत्र 24 परगना जिले के हाबरा के कुमरा पंचायत में एक शव बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. (इनपुट- पूजा मेहता)

22 अप्रैल 2021, 07:18 बजे

WB Eection 2021: पश्चिम बंगाल में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर बंगाल के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

22 अप्रैल 2021, 07:16 बजे

पश्चिम बंगाल के 4 जिलों की 43 विधान सभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.

22 अप्रैल 2021, 06:33 बजे

इन 2 सीटों पर 13 मई को होगा चुनाव

पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर चुनाव आयोग ने 13 मई को चुनाव कराने का फैसला किया है, जबकि पहले 22 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग होनी थी. मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक की कोरोना संक्रमण से 15 अप्रैल को निधन हो गया. इसी तरह जंगीपुर सीट से कांग्रेस-लेफ्ट संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी प्रदीप नंदी की भी कोरोना से मृत्यु हो गई. इसी वजह से चुनाव आयोग ने यहां वोटिंग की डेट बढ़ा दी है.

22 अप्रैल 2021, 06:23 बजे

बंगाल में कोरोना वायरस का कहर जारी

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के बीच कोरोना वायरस का कहर भी जारी है. बुधवार (21 अप्रैल) को पहली बार यहां 10 हजार से ज्यादा नए केस आए और 58 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 नए मामले सामने आए. अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6 लाख 88 हजार 956 हो गई है. 58 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,710 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में 5,616 लोगों को छुट्टी दी गई है. संक्रमण से उबरने की दर 89.23 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस की कुल संख्या 63,496 है.

22 अप्रैल 2021, 06:20 बजे

अब तक हो चुकी है 180 सीटों पर वोटिंग

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग होनी है, जिनमें से पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 30 सीटों, एक अप्रैल को दूसरे चरण में 30 सीटों, 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 31 सीटों, 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों और 17 अप्रैल को 45 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसके बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल 36 सीटों और आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों पर मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे.

22 अप्रैल 2021, 06:17 बजे

West Bengal Assembly Election: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में आज (22 अप्रैल) छठे चरण का मतदान होगा और पश्चिम बंगाल विधान सभा के लिए छठे चरण में 4 जिलों की 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे तक जारी रहेगी. छठे चरण में 306 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. उत्तर 24 परगना (17 सीट), नादिया जिला ( 9 सीट) , उत्तर दिनाजपुर जिला ( 9 सीट) और पूर्ब बर्द्धमान (8 सीट) में वोटिंग होगी.

Related posts