पूरे jharkhand में बैंक खुलने का समय बदला, जरूरी बैंकिंग काम के लिए विस्तार से लें जानकारी – प्रभात खबर

समिति की ओर से बताया गया कि 30 अप्रैल के बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी, उसके बाद आगे के लिए निर्णय लिया जायेगा. बैकों में स्टाफ की संख्या भी कम की गयी है. 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. बाकी सेवाओं को सुचारू रखा जाए. एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जायेगी. बैंक डेटा, एटीएम कैश वेंडर, बैकअप सर्विस पूर्व की तरह की संचालित होंगे.

Related posts