Coronavirus In India: कोरोना का कहर जारी! 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस, 1761 मरीज़ों की मौत – News18 हिंदी

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से ज्यादा मामले आए और 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले आए और 1761 लोगों की मौत हुई. वहीं इस दौरान 1,54,761 लोग ठीक हुए. ऐसे में मंगलवार को एक्टिव मामलों में 1,02, 648 की बढ़ोतरी हुई. भारत में फिलहाल 20,31,977 एक्टिव केस हैं. वहीं 1,31,08,582 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं.

देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,80,530 हो चुकी है. Mohfw के अनुसार देश में अब तक कुल मामले 1,53,21,089 हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 12,71,29,113  लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जिसमें से 32,76,555 लोगों का टीकाकरण सोमवार को हुआ.

दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल तक देश भर में 26,94,14,035 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, जिसमें 15,19,486 लोगों की टेस्टिंग कल हुई.

महाराष्ट्र में संक्रमण के 58,924 नए मामले, 351 लोगों की मौतमहाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को राज्य में सर्वाधिक 68,631 मामले सामने आए थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए, वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है. राज्य में 6,76,520 उपचाराधीन मामले हैं.

विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार दिन में अस्पतालों से 52,412 लोगों कर छुट्टी दी गई जिससे अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है. राज्य में सर्वाधिक 7,381 नए मामले मुंबई में, नागपुर में 5,086 और पुणे में 4,616 नए मामले सामने आए. मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,86,867 हो गए हैं वहीं मृतक संख्या 12,412 हो गई है.

बंगाल में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 8,426 नए मामले
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,426 नए मामले सामने आए, वहीं 38 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में सामने आए एक दिन में संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले 6.68 लाख से अधिक हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 10,606 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24घंटे में राज्य भर में 4,608 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

उपचाराधीन मामले 50 हजार से अधिक होने के कारण संक्रमण से ठीक होने की दर गिर कर 90.42 प्रतिशत हो गई है. विभाग ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 53,418 उपचाराधीन मामले हैं, जो काफी बड़ा आंकड़ा है.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,644 नए मामले सामने आए हैं, इससे उपचाराधीन मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं. संक्रमण से 21मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर पांच हजार के करीब पहुंच गई है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. राज्य में 4,305 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिससे संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 11,44,791 हो गई है.

कोझिकोड जिले में सर्वाधिक 2,022 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम,मलप्पुरम,त्रिसूर और कन्नूर में एक हजार से अधिक मामले सामने आए. तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले सामने आए,वहीं 44लोगों की संक्रमण से मौत हो गई,जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 13,157 हो गई है.

राज्य में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 10,02,392, हो गए हैं, उपचाराधीन मामलों की संख्या 75,000 से अधिक है. आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 5,963 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई जो 20 अक्टूबर के बाद से एक दिन में मरने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9.68 लाख हो गए है. सोमवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 2569 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं,जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,12,510 हो गई है.

लद्दाख में अब तक संक्रमण से 133 लोगों की मौत
इस बीच ओडिशा में सोमवार को संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 4,445 मामले सामने आए ,जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 3.72 लाख से अधिक हो गए हैं. यहां संक्रमण से चार और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 1,948 हो गई है.

विपक्षी दल भाजपा के नेता पी के नाइक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वह कालाहांडी से ताल्लुक रखते हैं. केन्द्र शासित क्षेत्र लद्दाख में संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं,जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 12,131 हो गए हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

लद्दाख में अब तक संक्रमण से 133 लोग जान गंवा चुके हैं. नए मामलों में से 50मामले लेह जिले से और दस मामले करगिल जिले से सामने आए हैं. गोवा से प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को वहां संक्रमण के 940 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 68,152 हो गए हैं. गोवा में संक्रमण से 17 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 900हो गई है. यहां 7,547 उपाराधीन मामले हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 3992 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 50 और लोगों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1456 तक पहुंच गयी. वहीं, इसी अवधि में संक्रमण के 3992 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 162945 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकाारी दी गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 162945 संक्रमितों में से 133479 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 28010 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 43691 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 3992 संक्रमित पाये गये. रांची में जहां 1073 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 676, कोडरमा 287 तथा धनबाद में 174 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये.

image

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में जहां 11 लोगों की मौत हो गयी वहीं पूर्वी सिंहभूम में 17, गोड्डा में चार तथा दुमका, गढ़वा, गुमला, खूंटी, पलामू एवं रामगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा, चतरा, धनबाद, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज एवं पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मरीज की मौत हो गयी.

Related posts