24 घंटे में 51 लोगों की गई जान: कोरोना ने 10 हजार से अधिक को किया पॉजिटिव, अब बिहार में 50 हजार से अधिक एक्… – दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Corona Latest News; 10455 New Positive Cases Found 51 Deaths In Last 24 Hour

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में पति की मौत के बाद रोकर बेसुध हुई महिला। इनके पति खगड़िया निवासी वकील युगल किशोर (48 साल) की मंगलवार सुबह कोरोना से मौत हो गई।

  • पटना में 24 घंटे में आए 2186 नए मामले, 11 की हुई मौत
  • गया में रिकॉर्डतोड़ 1081और सारण में 530 नए मामले

कोरोना दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है। मंगलवार को 24 घंटे में 51 लोगों की जान लेने वाले वायरस ने 10455 लोगों को संक्रमित किया है। पटना में भी रिकॉर्डतोड़ मामले बढ़े हैं, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई और संक्रमण का आंकड़ा 2186 पहुंच गया है। गया में भी संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यहां 1081 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सारण में भी 530 नए मामले आए हैं। यह आंकड़ा जांच के साथ बढ़ा है, सोमवार को प्रदेश में मात्र 7487 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन मंगलवार को जब जांच 106156 हुई तो संक्रमण का आंकड़ा 10455 तक पहुंच गया। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 56354 हो गई है।

हर दिन बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

बिहार में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 51 मौत हुई जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों की जान पटना में गई। संक्रमण का आंकड़ा जिस तरह तेजी से बढ़ता जा रहा है, उससे खतरा बढ़ रहा है। नालंदा मेडिकल कॉलेज में 7 संक्रमितों की मौत हो गई। शाम तक 21 नए संक्रमित भर्ती हुए। पटना मेडिकल कॉलेज में भी मौत का ग्राफ नहीं थमा।

ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण

मंगलवार को 10455 नए मामलों में सबसे अधिक पटना 2186 उसके बाद गया में 1081 नया मामला आया है। औरंगाबाद में 350, बेगूसराय में 346, अरवल 146, भागलपुर 449, भोजपुर 157, बक्सर 232, दरभंगा 81, पूर्वी चंपारण 168, गोपालगंज 118, जमुई 156, जहानाबाद 180, कटिहार 228, किसनगंज 87, खगड़िया 88, लखीसरास 103, मधेपुरा 153, मधुबनी 114, मुंगेर 317, मुजफ्फरपुर 544, नालंदा 375, नवादा 150, पूर्णिया 294, रोहतास 139, सहरसा 163, समस्तीपुर 157, सारण 530, शेखपुरा 72, सीतामढ़ी 66, सीवान 228, सुपौल 144, वैशाली 334, पश्चिमी चंपारण से 232 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार में बाहर से आने वाले 39 लोगाें की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें बिहार के अलग अलग जिलों में देश के अन्य प्रदेश में आने वालों की जांच कराई गई है।

बिहार में नए संक्रमितों के जिलावार आंकड़े।

बिहार में नए संक्रमितों के जिलावार आंकड़े।

खबरें और भी हैं…

Related posts