हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है, राज्‍य इसे अंतिम विकल्‍प रखें- PM मोदी – News18 हिंदी

















9:12 pm (IST)

आज नवरात्रि का आखिरी दिन है कल रामनवमी है. कोरोना के इस संकटकाल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं उनका पालन शत प्रतिशत करिए. दवाई भी कड़ाई भी इस मंत्र को कभी नहीं भूलना है. रमजान के पवित्र महीने का भी आज सातवां दिन है. रमजान हमें धैर्य, आत्मसंयम और अनुशासन की सीख देता है. कोरोना से जीतने के लिए अनुशासन की भी उतनी ही जरूरत है- पीएम मोदी 

















9:11 pm (IST)
आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वे अंतिम विकल्प के रूप में ही लॉकडाउन का इस्तेमाल करें. हमें लॉकडाउन से बचने की कोशिश करनी है. हम अपनी अर्थव्यवस्था की सेहत भी सुधारेंगे और अपने देशवासियों की भी सेहत सुधारेंगे- पीएम मोदी 

















9:10 pm (IST)

वैक्सीनेशन के लिए 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के कारण शहरों में लोगों को जल्दी से वैक्सीन मिलेगी. मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वे श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें. उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें. पिछली बार जो परिस्थितियां थीं वो अभी से काफी भिन्न थीं. उस वक्त हमारे पास मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था. टेस्टिंग के लिए पर्याप्त लैब नहीं. पीपीई किट का प्रोडक्शन नहीं था. बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए खास जानकारी नहीं. बहुत ही कम समय में इन चीजों में सुधार किया. आज हमारे डॉक्टरों ने कोरोना के इलाज के लिए बहुत अच्छी विशेषज्ञता हासिल कर ली है. आज बहुत मात्रा में पीपीई किट हैं, लैब हैं, टेस्टिंग बढ़ा ली हैं- पीएम मोदी

















9:09 pm (IST)

पहले की तरह सरकारी अस्पताल में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी. जिसका लाभ गरीब परिवार उठा सकेंगे. हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है. प्रयास ये है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हों. प्रयास का तरीका यही रखा जाए- पीएम मोदी

















9:09 pm (IST)

टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे. दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़ फिर 11 करोड़ और 12 करोड़ वैक्सीन डोज दिए गए हैं. आज कोरोना से इस लड़ाई में हमें हौसला मिलता है कि हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स ने अच्छा काम किया है- पीएम मोदी 

















9:01 pm (IST)

देशवासियों से अपील करता हूं कि इस संकट की घड़ी में देशवासी आगे आएं और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाएं. सेवा के संकल्प से ही हम ये लड़ाई जीत पाएंगे. युवा साथियों से अनुरोध है कि सोसायटी, मोहल्ले और अपार्टमेंट में कोविड अनुशासन पालन करवाने में मदद करें. हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न तो कर्फ्यू और ना ही कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत होगी. लॉकडाउन को तो सवाल ही नहीं होगा.- पीएम मोदी

















9:00 pm (IST)

अस्पतालों में बेड की संख्या को तेजी से बढ़ाने का काम किया जा रहा है. पिछले वर्ष जब देश ने कोरोना के कुछ ही मरीज सामने आए थे. उसी समय भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया था. हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित किए हैं. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत के पास है- पीएम मोदी 

















8:59 pm (IST)

पीएम मोदी ने कहा है कि मेरा राज्‍यों से आग्रह है कि वे मजदूरों को भरोसा दें कि वे जहां हैं वहीं रहें, उनका काम प्रभावित नहीं होगा.

















8:56 pm (IST)

कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही देश की फार्मा कंपनियों ने दवाइयों का उत्पादन बढ़ा दिया है. इसे और तेज किया जा रहा है. देश की फार्मा उद्योग के लोगों से मेरी कल चर्चा हुई थी. उत्पादन बढ़ाने के लिए हर तरीके से दवाई कंपनियों की मदद ली जा रही है. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश के पास इतना बड़ा मजबूत फार्मा सेक्टर है.- पीएम मोदी

















8:55 pm (IST)

राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हैं. औद्योगिक संस्थानों से ऑक्सीजन लाने की हर पहल की जा रही है- पीएम मोदी 

Related posts