भारत में Coronavirus का कहर जारी, 24 घंटे में आए 2.75 लाख नए केस; 1625 लोगों की मौत – Zee News Hindi

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का तांडव जारी है और नए मामलों तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2.75 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले रविवार (18 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 2.61 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.

24 घंटे में 275306 लोग हुए संक्रमित

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 75 हजार 306 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1625 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 57 हजार 767 हो गई है और 1.75 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अब इस राज्य में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू, जानें किन चीजों पर पाबंदी; किसे मिलेगी छूट

देश में एक्टिव केस 19 लाख के पार

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 29 लाख 48 हजार 848 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 86 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 19 लाख 23 हजार 877 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर मेवालाल चौधरी का निधन, 3 दिन पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

2 हफ्ते से कम समय में पॉजिटिविटी रेट दोगुनी हुई

देशभर में अप्रैल के महीने में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है और संक्रमण की दर सिर्फ दो हफ्तों से भी कम समय में दोगुनी हो गई है. देशभर में किए गए कुल टेस्ट के 16.7 फीसदी सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं, जबकि साप्ताहिक औसत 14.3 प्रतिशत है. इससे पहले सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट पिछले साल 19 जुलाई थी, जब 15.7 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे.

लाइव टीवी

महाराष्ट्र में नहीं दिख रहा पाबंदी का असर

महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown in Maharashtra) बेअसर होता नजर आ रहा है. राज्य में रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के सबसे ज्यादा 68 हजार 631 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 503 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा केस मुंबई में सामने आए और एक दिन में यहां 8479 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हुई.

उत्तर प्रदेश में भी टूटा रिकॉर्ड

महाराष्ट्र के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और रविवार को कोविड-19 (Covid-19 in Uttar Pradesh) से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 8 लाख 51 हजार 620 हो गई है, जबकि अब तक कुल 9830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 9041 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 6 लाख 50 हजार 333 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस समय 1 लाक 91 हजार 457 मरीज इलाज करा रहे हैं.

दिल्ली में भी कोरोना वायरस का कहर जारी

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 25462 नए मामले सामे आए हैं, जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 8 लाख 53 हजार 460 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 12121 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20159 लोग ठीक हुए, जबकि कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 941 हो गई है.

Related posts