RCB vs KKR: डीविलियर्स-मैक्सवेल के तूफान में उड़ी केकेआर, आरसीबी की लगातार तीसरी जीत – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

07:15 PM, 18-Apr-2021

आरसीबी की लगातार तीसरी जीत

विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त शुरुआत की है। टीम ने रविवार को चेपॉक में खेले गए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हरा दिया है। आरसीबी में अब अपने तीनों शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है, वह फिलहाल इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

मैच की बात करें तो विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 9 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की 49 गेंदों में 78 और एबी डीविलियर्स की 34 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी के दम पर बैंगलोर ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत तेज हुई लेकिन हर अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और केकेआर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। आरसीबी की तरफ से काइल जेमिसन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।  

 

07:02 PM, 18-Apr-2021

12 गेंदें और 44 रन 

कोलकाता के लिए जीत अब मुश्किल नजर आ रही है, हालांकि रसेल अभी क्रीज पर मौजूद हैं। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 161/7, आंद्रे रसल (30*), हरभजन सिंह (0*)

 

 

06:38 PM, 18-Apr-2021

मॉर्गन आउट 

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए। उन्हें हर्षल ने कोहली के हाथों कैच कराया। 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 115/5, शाकिब अल हसन (17*), आंद्रे रसल (0*)

 

06:20 PM, 18-Apr-2021

दिनेश कार्तिक फिर फेल 

केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं बिता है। वह एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। कार्तिक पांच गेंदों में  दो रन बनाकर चहल का शिकार हुए।

06:07 PM, 18-Apr-2021

चहल को मिली पहली सफलता

युजवेंद्र चहल ने आखिरकार तीसरे मैच में सीजन का पहला विकेट हासिल किया। चहल ने कोटे के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर नितीश राणा को आउट किया। राणा ने हवा में शॉट खेला और पडीक्कल के हाथों में दे बैठे। वह 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।

 

06:03 PM, 18-Apr-2021

राहुल त्रिपाठी आउट 

कोलकाता के लिए तेजी से रन बना रहे राहुल त्रिपाठी को वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया। सुंदर ने अपने कोटे के दूसरे ओवर में त्रिपाठी को सिराज के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी 20 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। पहला पावरप्ले समाप्त होने के बाद कोलकाता का स्कोर: 57/2, नितीश राणा (10*)

 

05:52 PM, 18-Apr-2021

चहल-सुंदर की कसी हुई गेंदबाजी 

युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुन्दर ने मिलकर दो ओवरों में 9 रन दिए। दोनों ने कोलकाता के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी। चार ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 36/1, राहुल त्रिपाठी (11*), नितीश राणा (3*)

05:45 PM, 18-Apr-2021

जेमिसन का महंगा ओवर 

दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए काइल जेमिसन काफी महंगे साबित हुए। हालांकि उन्होंने एक सफलता भी मिले लेकिन उन्होंने 20 रन भी लुटाये। दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 27/1, नितीश राणा (1*), राहुल त्रिपाठी (4*)

 

05:43 PM, 18-Apr-2021

गिल आउट 

शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए काइल जेमिसन के ओवर में चार गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेलना चाहा लेकिन सब्सिट्यूट फील्डर डैन ने उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। गिल 9 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।

05:19 PM, 18-Apr-2021

बैंगलोर ने बनाए 204 रन 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डीविलियर्स (76*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा है।

 

05:10 PM, 18-Apr-2021

डीविलियर्स का अर्धशतक

एबी डीविलियर्स ने महज 28 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। 

 

 

05:02 PM, 18-Apr-2021

मैक्सवेल आउट 

ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर से आरसीबी के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने आउट होने से पहले महज 49 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें कमिंस ने शॉट गेंद पर भज्जी के हाथों कैच करवाया। 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर: 148/4, एबी डीविलियर्स (33*), काइल जेमिसन (0*)

04:57 PM, 18-Apr-2021

मैक्सवेल-डीविलियर्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 

दुनिया के दो विस्फोटक बल्लेबाज इस वक्त क्रीज पर हैं। दोनों ने मिलकर अभी तक चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 50 रन जोड़ दिए हैं। 16 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर: 145/3, ग्लेन मैक्सवेल (77*), एबी डीविलियर्स (31*)

 

04:50 PM, 18-Apr-2021

चक्रवर्ती का महंगा ओवर 

वरुण चक्रवर्ती का आखिरी ओवर काफी महंगा साबित हुआ। मैक्सवेल और डीविलियर्स ने मिलकर इसमें 17 रन बटोरे। 15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर: 134/3, ग्लेन मैक्सवेल (76*), एबी डीविलियर्स (21*)

04:34 PM, 18-Apr-2021

पडीक्कल आउट 

देवदत्त पडीक्कल एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने राहुल त्रिपाठी के हाथों आउट करवाया। पडीक्कल 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर: 101/3, ग्लेन मैक्सवेल (61*), एबी डीविलियर्स (5*)

Related posts