IPL: बेंगलुरु में सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों को जगह, ये है RCB-KKR की प्लेइंग 11 – Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच
  • आरसीबी की टीम में किया गया एक बदलाव
  • युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को मिला मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आरसीबी इस मैच में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर रही है. ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन की जगह युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम को शामिल किया गया है. वहीं, केकेआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक (2008-2020) 26 मुकाबले हुए हैं. कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 12 में सफलता मिली है. लेकिन पिछले 5 मैचों में बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा, उसने कोलकाता को तीन बार मात दी.

मॉर्गन की कप्तानी पर नजर

मॉर्गन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपने कप्तानी कौशल का परिचय गेंदबाजी में दिखाया था और मुंबई को 152 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से आंद्रे रसेल ने 5 विकेट लिये, लेकिन बल्लेबाजी में वह फिर से नाकाम रहे. वह दो मैचों में केवल 14 रन ही बना पाए हैं.

उपकप्तान दिनेश कार्तिक पर भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा. नीतीश राणा ने बल्लेबाजी में प्रभावित किया है, लेकिन शुभमन गिल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. केकेआर को इस युवा बल्लेबाज से अब अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

कोहली को चलाना होगा बल्ला

जहां तक आरसीबी का सवाल है तो कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा पाया है, लेकिन आरसीबी ने अपने दोनों मैच जीते हैं. मैक्सवेल ने मध्यक्रम में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है, जबकि हर्षल पटेल गेंदबाजी में अंतर पैदा कर रहे हैं. कोहली हालांकि अपनी टीम का विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे और अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.

टीम इस प्रकार हैं –

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, नीतीश राणा, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती.

[embedded content]

Related posts