Indian Railways: मुंबई और पुणे से बिहार के लिए रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट और टाइम शेड्यूल – News18 हिंदी

पटना. देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों को लेकर प्रवासी मजदूर ज्यादा परेशान हैं. संक्रमण के चलते लॉकडाउन (Lockdown) की आशंका और महाराष्ट्र में लगातार कड़े किए जा रहे प्रतिबंध के बीच प्रवासी मजदूर पलायन करने लग गए हैं. इस बीच, रेलवे यात्रियों की बढ़ती डिमांड के चलते स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करने में जुटी हुई है. वहीं, सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने मुंबई और पुणे से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

पुणे से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन
01455 स्पेशल पुणे से दिनांक 17.4.2021 को 06.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.10 बजे दानापुर पहुंचेगी.

मुंबई-भागलपुर स्पेशल ट्रेन01203 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 23 अप्रैल और 30 अप्रैल को 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.  यह कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया जंक्शन, किऊल जंक्शन और जमालपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.मुंबई-छपरा स्पेशल ट्रेन01197 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 21 अप्रैल को 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10:50 बजे छपरा पहुंचेगी. यह भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, भटनी और सीवान जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी.

पनवेल से रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेन
012055 स्पेशल पनवेल से दिनांक 16.4.2021 को 22.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

Related posts