Coronavirus Live: बीते 24 घंटों में मिले 2.34 लाख नए मरीज, मौतों की संख्या ने भी तोड़े पुराने रिकॉर्ड – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

09:52 AM, 17-Apr-2021

पीएम मोदी ने कुंभ मेला समाप्त करने की अपील की

 प्रधानमंत्री मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ”आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।”

 

09:48 AM, 17-Apr-2021

देश में 1,341 की गई कोरोना से जान

देश में पिछले 24 घंटे में 2,34,692  नए कोरोना मरीज मिले हैं, इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 पहुंच गई है। इसी अवधि में 1,341 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान चली गई है, जिससे अब देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है। कोरोना संक्रमण से होने वाली यह मौतों की संख्या पिछले करीब सात महीने बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

 

 

09:38 AM, 17-Apr-2021

Coronavirus Live: बीते 24 घंटों में मिले 2.34 लाख नए मरीज, मौतों की संख्या ने भी तोड़े पुराने रिकॉर्ड

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। पिछले तीन से हर रोज दो लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब नजर आ है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। वहीं देश में शनिवार को बीते 24 घंटों में 2.34 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले और 1,341 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है। महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की। कोरोना वायरस से जुड़ी सभी अपडेट यहां पढ़ें…

Related posts