Coronavirus ने बिगाड़े देश के हालात, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे PM Narendra Modi – Zee News Hindi

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति और महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अहम बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं.

8 बजे शुरू होनी थी मीटिंंग

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के अनुसार, ये बैठक पहले 8 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसमें करीब 1 घंटे की देरी हो गई. इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति पर चर्चा की थी. पीएम कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी दो अहम बैठकें पहले कर चुके हैं. 

24 घंटों में 1341 मरीजों ने तोड़ा दम

गौरतलब है कि देश में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है. वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है.

देश में अभी भी 16.79 एक्टिव मरीज

संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है.

LIVE TV

Related posts