Bengal Phase 5 Election 2021 Live: पांचवें दौर का मतदान शुरू, 45 सीटों पर 319 उम्मीदवार मैदान में – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

09:27 AM, 17-Apr-2021

टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे चरण में हुई हिंसा के बाद से चुनाव आयोग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। लेकिन इसके बाद भी आज कुछ जगहों पर झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। बर्दमान में भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि बर्दमान विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीस सरन के साथ मारपीट की गई है। वहीं टीएमसी ने मिनाखान के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले करने का आरोप लगाया है। इस टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

09:17 AM, 17-Apr-2021

कोलकाता में चुनाव आयोग से मिलेगी भाजपा

आज भारतीय जनता पार्टी कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी। कूचबिहार हिंसा को लेकर टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसे देखते हुए भाजपा आज चुनाव आयोग से मिलेगी।

 

08:59 AM, 17-Apr-2021

टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने पूर्व कोलकाता एक बूथ का दौरा किया

पश्चिम बंगाल के मंत्री और बिधाननगर से टीएमसी उम्मीदवार सुजीत बोस ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले महिला कॉलेज का दौरा किया। टीएमसी उम्मीदवार ने पूर्व कोलकाता में स्थित एक बूथ का दौरा किया। 

 

08:28 AM, 17-Apr-2021

टीएमसी नेता मदन मित्रा डाला वोट

08:14 AM, 17-Apr-2021

दक्षिणेश्वर में मतदान के लिए लंबी लाइनों में लगे लोग

कोलकाता के दक्षिणेश्वर में हीरालाल मजुमदार कॉलेज फॉर वुमेन को बूथ के तौर पर इस्तेमाल किया गया। बूथ के बाहर वोटर्स लंबी लंबी लाइनों में खड़े दिखाई दिए। बता दें कि बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी है।

 

08:10 AM, 17-Apr-2021

गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट अध्यक्ष का बयान, इस बार सत्ता में बदलाव हो

गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष मान घीसिंग ने कहा कि हम लगातार मतदान पर नजर बनाए हुए हैं। जहां तक हमारी समस्याओं की बात आती है, हम चाहते हैं कि इस सरकार में इस बार बदलाव हो। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि इस बार भाजपा जीते, हम न्याय चाहते हैं।

 

07:48 AM, 17-Apr-2021

बर्धमान दक्षिण में वोट डाल रहे मतदाता

पांचवें चरण के मतदान के दौरान बर्धमान दक्षिण के बाहर मतदाता लाइन में खड़े हैं और वोट डालने की अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

 

07:37 AM, 17-Apr-2021

पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की

बंगाल में पांचवें चरण के मतदान हो रहे हैं औऱ प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मतदाताओं से आगे आकर वोट करने की अपील की है। बंगाल के अलावा देश के कई इलाको में उपचुनाव भी हो रहे हैं। इसे लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है कि वो बाहर आएं और मतदान करें।

 

07:24 AM, 17-Apr-2021

दार्जिलिंग: बूथ संख्या 263 में मतदान शुरू

बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के तहत दार्जिलिंग के बूथ नंबर 263 के बाहर वोटर्स मतदान करने के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं। 

 

07:09 AM, 17-Apr-2021

मतदान केंद्रों पर लगीं लंबी-लंबी लाइनें

कोरोना का कहर पश्चिम बंगाल में भी बरप रहा है। इसके बावजूद मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है। मतदाता एक-दूसरे के एकदम करीब खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। कमरहाटी विधानसभा सीट पर मतदान के लिए वोटर्स इस तरह इंतजार करते नजर आए। 

 

07:03 AM, 17-Apr-2021

कोरोना संक्रमण के बीच पांचवें दौर का मतदान शुरू

देश में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

06:49 AM, 17-Apr-2021

तृणमूल कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण

पश्चिम बंगाल के लिए यह चरण सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है। पिछली बार इसने 45 में से 32 सीटें जीती थीं जहाँ शनिवार को मतदान होगा। हालांकि, इस बार, उसे भाजपा से एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

06:34 AM, 17-Apr-2021

चुनाव में ये हैं मुख्य मुद्दे

चुनाव में मुख्य मुद्दों की बात करें तो गोरखालैंड आंदोलन, चाय बगान मजदूरों पर अत्याचार, विकास कार्यों का अभाव इस चुनाव में उत्तर बंगाल के प्रमुख विषय हैं। वहीं उत्तर बंगाल की तुलना में दक्षिण बंगाल में थोड़ा विकास तो हुआ है। लेकिन रोजगार के अवसरों की कमी सत्ताधारी दल को परेशान कर सकता है।

 

06:28 AM, 17-Apr-2021

सिलीगुड़ी में मतदान की तैयारियां

सिलीगुड़ी में मतदान केंद्र का एक दृश्य

 

06:21 AM, 17-Apr-2021

मतदान केंद्र के बाहर पहुंचे वोटर

कमारहाटी में मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे मतदाता। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी। 

 

Related posts