लालू यादव के घर लौटने के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव- ‘अभी AIIMS में इलाज कराएंगे RJD चीफ’ – Navbharat Times

पटना
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जमानत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी खुशी है। हालांकि तेजस्वी यादव ने संकेत दिया है कि फिलहाल लालू प्रसाद यादव पटना नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव का एम्स में अभी इलाज चलता रहेगा। साथ ही तेजस्वी ने कोरोना को देखते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे घरों में ही जश्न मनाएं।

ऐसे में तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से अपील की है, ‘सम्मानित शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से करबद्ध प्रार्थना है कि सभी कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहे। किसी प्रकार का कोई भी जश्न नहीं मनाए।’

लालू यादव को मिली जमानत

कोरोना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेकर लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव को आज बेल देने के लिए माननीय हाई कोर्ट को धन्यवाद। इस बेल से देशभर में खुशी की लहर है। अभी फिलहाल लालू एम्स में भर्ती है। हमें असली चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर है। लालू गंभीर बिमारियों से जूझ रहे हैं। उनके हार्ट में प्रॉब्लम है। किडनी में भी काफी इंफेक्शन है। सांस लेने में भी तकलीफ है। अभी लालू यादव का इलाज एम्स में ही चलेगा। बिहार के लोगों में खुशी है कि उनका मसीआ लौट रहा है। डॉक्टरों ने लालू यादव को अपने मॉनिटर में रखने की बात कही है।

तेज प्रताप यादव बोले- ‘हमारा नेता आ रहा है’
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है, बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है…’। वहीं बेटी मीसा भारती ने कहा कि वह एम्स जा रही हैं और वहां के डॉक्टरों से बात करेंगी। डॉक्टरों की सलाह पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।












लालू प्रसाद यादव के जमानत पर मांझी की पार्टी खुश, क्या बदलेगी राजनीति?


बेटी ने अल्लाह और मां दुर्गा का किया शुक्रिया

बेटी रोहिणी यादव ने कई ट्वीट कर खुशी जताई। रोहिणी ने ट्वीट किया, ‘मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ। आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गयी #शेर_लालू_आया’

आगे रोहिणी ने लिखा, ‘ अन्यायी कब तक अन्याय करेगा.. मसीहा को कब तक कैद रखेगा..? आया आया देखों कौन..? तानाशाह सत्ता से वो लड़कर..! गरीबों का मसीहा आया.. इस माटी का लाल जो आया!! देखो देखो शेर आया ज़हरीली परवरिश वालों का मुँह काला हुआ।’

Related posts