Corona Live: अहमदाबाद के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, छत्तीसगढ़ में 15,256 नए मामले – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

11:56 PM, 15-Apr-2021

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 15,256 नए मामलों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,256 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,01,500 हो गई है।

राज्य में बृहस्पतिवार को 113 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं 9,530 लोगों ने गृह पृथकवासस की अवधि पूरी की।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 135 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से गत 24 घंटे के दौरान 105 लोगों की तथा पिछले दिनों 30 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 15,256 मामले आए हैं।

इनमें रायपुर जिले से 3,438, दुर्ग से 1,778, राजनांदगांव से 1319, बालोद से 199, बेमेतरा से 293, कबीरधाम से 425, धमतरी से 411, बलौदाबाजार से 616, महासमुंद से 339, गरियाबंद से 795, बिलासपुर से 1139, रायगढ़ से 710, कोरबा से 892, जांजगीर चांपा से 690, मुंगेली से 288, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 206, सरगुजा से 231, कोरिया से 227, सूरजपुर से 375, बलरामपुर से 150, जशपुर से 284, बस्तर से 133, कोंडागांव से 52, दंतेवाड़ा से 43, सुकमा से 17, कांकेर से 170, नारायणपुर से 16, बीजापुर से 18 और अन्य राज्य से आए दो मामले शामिल हैं।

11:20 PM, 15-Apr-2021

देहरादून के 10 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

उत्तराखंड के देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 10 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किा गया है। कोरोना के अनुरूप व्यवहार और जागरूकता के लिए अभियान भी चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देहरादून और ऋषिकेश नगर निगम समेत नगर पालिकाओं को सैनिटाइजेशन और फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है। 

11:07 PM, 15-Apr-2021

झारखंड में 3480 नए मामले, कल फैसले लेंगे मुख्यमंत्री सोरेन

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3480 नए मामले सामने आए हैं और 28 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के कुल मामले एक लाख 51 हजार 272 हो गए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी के चलते अब तक 1320 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने गुरुवार को रांची में सभी जिला उपायुक्तों और सिविल सर्जनों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। हम कल मजबूती के साथ फैसले लेंगे। कई परीक्षाएं होने वाली हैं, उन सब पर हमें निर्णय लेना होगा।

11:05 PM, 15-Apr-2021

पुणे में 9956 नए मामले 114 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 9956 नए मामले दर्ज किए गए, 8175 मरीज ठीक हु्ए और 114 मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब कोरोना के सक्रिय मामले 98,859 हो गए हैं। इसके अलावा यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब छह लाख 85 हजार 970 हो गई है। इनमें से पांच लाख 76 हजार 177 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 11,103 लोगों की जान गई है। 

10:59 PM, 15-Apr-2021

अहमदाबाद में ऑक्सीजन का संकट

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शहर के एक ऑक्सीजन उत्पादनकर्ता ने कहा कि ऑक्सीजन की मांग 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गई है। पहले हम प्रतिदिन 100 सिलिंडर का उत्पादन कर रहे थे अब यह आंकड़ा बढ़कर 1000 से 1200 पर पहुंच गया है। सरकार ने हमें 100 फीसदी सिलिंडर हेल्थकेयर को बेचने का निर्देश दिया है।

10:21 PM, 15-Apr-2021

गृह मंत्रालय: 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का आदेश

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अवर सचिव स्तर के अपने अधिकारियों को घर से ही काम करने को कहा है और केवल 50 फीसदी कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक कार्यालय पत्र में कहा कि सभी अधिकारी सुबह नौ बजे से 10 बजे के बीच कार्यालय में आने के साथ उसी हिसाब से अपने जाने के समय में भी बदलाव कर सकते हैं। निषिद्ध क्षेत्रों में रहने वालों को कार्यालय आने से छूट होगी।

10:16 PM, 15-Apr-2021

सशक्त समूह 2 ने की समीक्षा बैठक

सशक्त समूह 2 (एम्पावर्ड ग्रुप 2 या ईजी 2) ने आवश्यक चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजव की उपलब्धता पर एक समीक्षा बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पीएम-केयर्स के तहत 162 प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन (पीएसए) प्लांट की समीक्षा की जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि 100 नए अस्पतालों के पास अपने खुद के ऑक्सीजन प्लांट होंगे।

 

09:34 PM, 15-Apr-2021

उत्तराखंड: धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में 200 लोगों की सीमा

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने गुरुवार की शाम को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। सार्वजनिक यातायात के साधन जैसे कि बस, ऑटो रिक्शा आदि 50 फीसदी क्षमता से चलेंगे। जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगी। कोचिंग सेंटर, स्विमिंग पूल और स्पा बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि रात्रि कर्फ्यू (रात 10.30 से सुबह पांच बजे तक) के दौरान लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि 65 साल से अधिक आयु के लोगों, गर्भवती और 10 साल से कम आयु के बच्चों को घर से न निकलने की सलाह दी जाती है।

09:28 PM, 15-Apr-2021

हरियाणा में 5858 नए मरीज, 18 की मौत

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5858 नए मामले दर्ज किए गए, 2743 मरीज ठीक हुए और 18 की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 35 हजार 800 हो गई है।

09:21 PM, 15-Apr-2021

पंजाब में 4333 नए मामले, 51 की मौत

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4333 नए मामले दर्ज किए गए, 2478 मरीज ठीक हुए और 51 की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या दो लाख 86 हजार 816 हो गई है।

08:45 PM, 15-Apr-2021

बंगाल में 6769 नए मामले, 22 की मौत

चुनावी राज्य बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6769 नए मामले सामने आए, 2387 लोग ठीक हुए और 22 की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले छह लाख 36 हजार 885 हो गए हैं। इनमें से पांच लाख 89 हजार 424 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,480 की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 36,981 हो गई है।

08:39 PM, 15-Apr-2021

महाराष्ट्र में 61595 नए मरीज, 349 की मौत

देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 61,695 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 53,335 लोग ठीक हुए और 349 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोविड के कुल मामले अब 36 लाख 39 हजार 855 हो गई है। इनमें से 29 लाख 59 हजार 56 लोग ठीक हुए हैं और 59,153 की मौत हुई है। 

वहीं, राज्य की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8217 नए मामले सामने आए, 10,097 लोग ठीक हुए और 49 की मौत हुई। शहर में अब कोरोना के कुल मामले पांच लाख 53 हजार 159 हो गई है। इनमें से 85,494 सक्रिय मामले हैं। पूरे प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा छह लाख 20 हजार 60 पर पहुंच गया है। 

08:35 PM, 15-Apr-2021

गुजरात में 8152 नए मामले, 81 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 8152 मामले सामने आए, 3023 लोग ठीक हुए और 81 मरीजों की मौत हो गई। अब राज्य में कोरोना के कुल मामले तीन लाख 75 हजार 768 हो गई है, इनमें से तीन लाख 26 हजार 394 मरीज ठीक हो चुके हैं और 5076 की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5076 हो गई है।

08:30 PM, 15-Apr-2021

दिल्ली में 16999 नए मरीज, 112 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,999 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 13,014 मरीज ठीक हुए और 112 की मौत हो गई। अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 54,309 हो गई है। वहीं, कुल मामले सात लाख 84 हजार 137 पर पहुंच गए हैं। इनमें से सात लाख 18 हजार 176 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक इस बीमारी के चलते यहां 11,652 लोगों की जान जा चुकी है।

08:28 PM, 15-Apr-2021

तेलंगाना ने रद्द की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। 10वीं के छात्रों का परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार किए गए उद्देश्य मानदंडों (ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया) के आधार पर तैयार किया जाएगा। अगर कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो स्थिति सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा दे सकेगा।

Related posts