Coronavirus Infection in 1 Minute: लापरवाह हुए तो अब 1 मिनट में हो रहा कोरोना का संक्रमण, डॉक्टर ने बताया कैसे बचें – नवभारत टाइम्स

नई दिल्ली
कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार ने पूरे देश को हैरान कर रखा है। सिर्फ 10 दिन में कोरोना के डेली केस 1 लाख से बढ़कर 2 लाख हो गए। कोरोना को लेकर इस बार ऐसे कई तथ्य सामने आ रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि हमें और आपको कितना ज्यादा सावधानरहने की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस इतना शक्तिशाली है कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के साथ सिर्फ 1 मिनट तक संपर्क में आने पर ही आपको संक्रमित कर सकता है। जी हां, सिर्फ 1 मिनट की लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।

दिल्ली के बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रेस्पेरेट्री एक्सपर्ट डॉ. संजीव नय्यर ने कहा, ‘वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। ये एक मिनट में संक्रमित कर रहा है। पिछली बार ऐसा नहीं था। संक्रमित होने में 10 मिनट लग रहे थे। इस वक्त दिल्ली में 30 से 40 साल के युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। क्योंकि इनकी आबादी ज्यादा है और ये लोग बाहर निकल रहे हैं।’

Related posts