कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जयपुर में हुई वैक्सीन की चोरी, 320 डोज मिली कम – Navbharat Times

जयपुर
प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जयपुर के कांवटिया अस्पताल में एक बड़ी चूक सामने आई है। मामला वैक्सीन चोरी का है, जो प्रदेश की राजधानी में हुआ है। बताया जा रहा है कि जयपुर में कोरोना की वैक्सीन चोरी हुई है। कावंटिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को- वैक्सीन की डोज राजस्थान को मिली थी। उसी दिन शाम को जब अस्पताल में स्‍टॉक चेक किया , तो पता चला कि 320 डोज कम हैं।

12 अप्रैल आई थी वैक्सीन , फिर हुई चोरी
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के सामने आने के बाद आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पूरे अस्पताल प्रशासन को इस घटना ने चौंका दिया। इसके बाद दो दिन तक अस्पताल कमेटी ने मामले की जांच की । लेकिन इसके बाद बुधवार को आखिरकार अस्‍पताल प्रशासन ने थाने में जाकर इसकी एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत इस मामले की दर्ज कर लिया है। वहीं जांच में जुट गई है।

राजस्थान के इस गांव के लिए मुसीबत बना किसान आंदोलन, गड्ढे हुए, नालियां टूटी, ग्रामीण में असुरक्षा की भावना

वैक्सीनेशन का काम ठप्प, बढ़ रहे हैं संक्रमित
आपको बता दें कि बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम कई जगह ठप्प है। वैक्सीनेशन की किल्लत को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा हो रही है। इधर सरकार लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील करवा रही है। ऐसे में इसी बीच वैक्सीनेशन चोरी की घटना ने सभी को चौंका दिया है।

वैक्सीनेशन में राजस्थान है अव्वल, एक करोड़ से ज्यादा लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन
आपको बता दें कि यूपी के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का काम किया गया है। यहां 12 अप्रेल तक एक करोड़ लोग कोविड वैक्सीनेशन डोज लगवा चुके हैं। वहीं प्रदेश में 3380 सरकारी और 188 निजी साइट पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा हैं।
बीते चार दिनों की बात करें, तो औसत 4.70 लाख व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण किया गया है। इसमें 5 अप्रेल को 5.44 लाख, 6 को 4.84 लाख, 7 अप्रेल को 5.81 लाख, 8 अप्रेल को 4.65 लाख, 9 अप्रेल को 4.21 लाख, 10 अप्रेल को 2.96 लाख और 11 अप्रेल को 1.11 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी गई है। 11 अप्रेल तक 99.83 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका थे। वहीं 12 अप्रेल को सुबह तक यह आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया। केंद्र से 11 अप्रेल तक कुल 1 करोड़ 11 लाख 40 हजार 860 कोविड वैक्सीन डोजेज प्राप्त हुई थी।

image

corona test report rajasthan: राजस्थान में आज 5528 नये कोरोना केस, जयपुर में 989 नये मरीज, 28 की मौत

तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
इधर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। मंगलवार को आए आंकड़ों के अनुसार कुल 5528 नये संक्रमित मामले सामने आये । इनमें सर्वाधिक जयपुर से है, राजधानी में एक दिन में 989 नये संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब उपचाराधीन या एक्टिव केस की संख्या 40690 पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को प्रदेश में 28 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2979 पहुंच गया है।












राजस्थान : ‘नाथी का बाड़ा’ शब्द के बाद सोशल मीडिया पर छाया ‘खालाजी का बाड़ा’ , जानिए क्या है माजरा

Related posts