15 अप्रैल से महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, आज रात होगी घोषणा? – News18 हिंदी

सूत्रों के मुताबिक आज इसकी घोषणा की जा सकती है. (फाइल फोटो)

न्यूज़18 को सूत्रों मिली खबर के मुताबिक 15 अप्रैल से लॉकडाउन (Lockdown) या फिर 21 दिन के शटडाउन का फैसला किया जा सकता है. माना जा रहा है कि उद्धव सरकार (Uddhav Government) इस फैसले की घोषणा आज रात को कर सकती है.

  • Share this:
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave Of Covid-19) की बेलगाम रफ्तार के मद्देनजर लॉकडाउन (Lockdown) का बड़ा फैसला किया जा सकता है. न्यूज़18 को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 15 अप्रैल से लॉकडाउन या फिर 21 दिन के शटडाउन का फैसला किया जा सकता है. इस बीच, सीएम उद्धव ठाकरे आज रात साढ़े 8 बजे राज्य को संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है इस संबोधन में महाराष्ट्र के लिए नई गाइडलाइंड जारी की जा सकती है.  मंत्री असलम शेख के मुताबिक लॉकडाउन तुरंत नहीं लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया है कि कोरोना की रफ्तार के मद्देजनर अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को टास्क फोर्स के साथ बैठक कर चुके हैं. महाराष्ट्र के लॉकडाउन पर मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि सरकार आने वाले 2-3 दिन में बड़ा फैसला ले सकती है. ये चेन तोड़ने के लिए एक ही रास्ता है कि सरकार लॉकडाउन जैसी स्थिति लाए. बता दें टास्क फोर्स की बैठक में शामिल सभी सदस्य लॉकडाउन के लिए तैयार थे, हालांकि यह लॉकडाउन कितने समय के लिए होगा इसे लेकर कई मतभेद सामने आए थे.

कोरोना संबंधी हालात पर अहम बैठक कर चुके हैं सीएम उद्धव
इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संबंधी व्यवस्था को लेकर अहम मीटिंग की थी. इसमें ऑक्सीजन क्षमता बढ़ाने, तरल ऑक्सीजन, विद्युत शवदाह गृह स्थापित करने के बारे में चर्चा हुई. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं का उपयोग करने से आम जनता को प्रतिबंधित करने की भी योजना बना रही है. महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कथित तौर पर कहा कि सरकार मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आवंटित समय को कम कर सकती है, या सरकार आम यात्रियों को उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति रद्द कर सकती है. एक-दो दिन में इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है.

Related posts