Cooch Behar Violence: ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह, पूछा- क्या दीदी का भाषण 4 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं? – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के दौरान हुई कूच बिहार की घटना पर वार-पलटवार शुरू
  • बंगाल के शांतिपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कूचबिहार की घटना पर ममता बनर्जी पर हमला बोला
  • ममता बनर्जी ने एक दिन पहले कहा था कि कूचबिहार की घटना के लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के दौरान हुई कूच बिहार की घटना पर वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। शांतिपुर में कूचबिहार की घटना पर ममता बनर्जी को घेरते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि CAPF वाले आए तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका वो भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है?’

दरअसल कूच बिहार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत मामले को लेकर बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी लगातार बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठा रही थीं। ममता ने शनिवार को कहा था उनकी सरकार इस घटना की सीआईडी जांच कराएगी। उन्‍होंने इस दलील का खारिज कर दिया कि केंद्रीय बलों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

ममता पर हमलावर हुए अमित शाह

पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में रविवार को ममता बनर्जी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि दीदी के पास अभी भी पांचवीं हत्या (आनंद बर्मन) पर शोक जताने और अपने भाषण के लिए बंगाल की जनता से माफी मांगने का वक्त है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है। मृत्य में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है।












Bengal Election 2021: कूचबेहार में क्यों लोगों ने की हिंसा, NBT Online के पास EXCLUSIVE जानकारी

कूच बिहार की घटना का राजनीतिकरण करना दुखद
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल चुनाव के चौथे चरण में कल (शनिवार) एक दुखद घटना हुई। जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है ये बहुत दुखद है। मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों ने हत्या कर दी ताकि वहां पर मतदान न हो और CISF के हथियार लूटने की कोशिश की।

ममता बनर्जी- ‘कूच बिहार हिंसा की CID जांच कराऊंगी
शनिवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्रीय बलों के दावे के पक्ष में कोई भी वीडियो फुटेज या अन्य कोई सबूत नहीं है। यह बात कहां से आई। उनकी तरफ से कौन घायल हुआ? क्या कोई फुटेज है? उन लोगों की हत्या करने के बाद वे अपनी इस हरकत का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए सीआईडी जांच कराई जाएगी।’












ताबड़तोड़ रैलियां, रोड शो और एक दिन में कई राज्यों के दौरे…चुनाव में गजब की मेहनत कर रहे शाह

‘इस्‍तीफा दें अमित शाह’
ममता बनर्जी ने शनिवार को कूच बिहार के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा था। बनर्जी ने यह भी दावा किया था कि चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों के कामकाज में उनके हस्तक्षेप से ज्यादतियां हुईं हैं। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि अमित शाह कूच बिहार हिंसा के साजिशकर्ता हैं।



Related posts