खुशखबर: आज से दफ्तरों में भी लगेगी कोविड वैक्सीन, यहां जानें एक डोज की कीमत और पूरी प्रक्रिया – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Sun, 11 Apr 2021 08:14 AM IST

सार

देश में आज से टीका उत्सव शुरू हो रहा है, इसी चरण में 11 अप्रैल यानी आज से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आइए यहां बताते हैं कि दफ्तरों में कोविड टीका की एक डोज की कीमत क्या होगी और कौन लोग टीका लगवा सकते हैं…

ख़बर सुनें

विस्तार

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। रविवार को बीते 24 घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इस बीच कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। देश में आज से टीका उत्सव शुरू हो रहा है, इसी चरण में 11 अप्रैल यानी आज से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आइए यहां बताते हैं कि दफ्तरों में कोविड टीका की एक डोज की कीमत क्या होगी और कौन लोग टीका लगवा सकते हैं…

विज्ञापन

देश में कोरोना वायरस की दूसरी रफ्तार के बीच रविवार को कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके तहत सरकारी और निजी दफ्तरों में कोविड टीके के लिए पात्र सभी कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्यस्थलों पर टीकाकरण की सुविधा कर्मचारियों को बाहर निकलने से रोकने में कारगर साबित होगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाकर कोरोना के खतरे से बचाया जा सकेगा। 

ऐसे दफ्तरों में लगेगा कोविड टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के मुताबिक, उन दफ्तरों में कोरोना टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा, जहां कम से कम 100 लोग इसे लेने के लिए तैयार होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बाबत अलग-अलग राज्य सरकारों को सर्कुलर भेज दिया। दफ्तरों में इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) बनाए जाएंगे। 

विज्ञापन

आगे पढ़ें

कर्मचारी नोडल अधिकारी से संपर्क कर लगवा सकते हैं वैक्सीन

विज्ञापन

Related posts