West Bengal Election 2021: कूचबिहार में गोली लगने से मतदाता की मौत, भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने बरसाईं लाठियां – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

10:08 AM, 10-Apr-2021

साढ़े 9 बजे तक इतना मतदान

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में सुबह साढ़े 9 बजे तक 15.85 फीसदी मतदान हो चुका है।

09:57 AM, 10-Apr-2021

कूचबिहार में गोली लगने से एक मतदाता की मौत

टीओआई की खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सितलकुची वोट देने के लिए बूथ पर कतार में खड़े एक वोटर की कथित फायरिंग में मौत।

09:41 AM, 10-Apr-2021

दीदी पर बाबुल सुप्रियो का हमला

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और टीएमसी को हटाना ही सबसे बड़ी चुनौती है। टीएमसी उम्मीदवार अरुप बिस्वास दीदी के हर काम में दाहिना हाथ रहे हैं। ऐसे में यहां आतंक के माहौल को बदलना चुनौती है।

 

08:24 AM, 10-Apr-2021

बाबुल सुप्रियो ने लगाया यह आरोप

कोलकाता की टॉलीगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो गांधी कॉलोनी स्थित भारती बालिका विद्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र में नहीं घुसने दिया गया। उसने अपना पहचान पत्र भी दिया, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने अनुमति नहीं दी। हमने वेबसाइट पर उसकी डिटेल दिखाई, जिसके बाद उसे बूथ में जाने दिया गया।

 

 

08:08 AM, 10-Apr-2021

भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान

दक्षिण 24 परगना की भांगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सौमी हाती ने अपना वोट डाल दिया। उन्होंने पंचुरिया में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया। 

 

08:04 AM, 10-Apr-2021

लोगों में मतदान के प्रति उत्साह

बंगाल में मतदान के प्रति लोगों का उत्साह साफ नजर आ रहा है। राज्य के अलीपुरद्वार जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं।

 

07:24 AM, 10-Apr-2021

मतदान केंद्रों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें

बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं।

 

07:16 AM, 10-Apr-2021

पीएम मोदी ने लोगों से की यह अपील

बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं खासकर युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।

 

07:06 AM, 10-Apr-2021

कई इलाकों में भड़की हिंसा

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर मतदान शुरू हो गया, लेकिन इससे पहले राज्य के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। कूचबिहार के सीतलकुची और साउथ 24 परगना में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होने की खबरें हैं। वहीं, भांगर में टीएमसी दफ्तर पर हमला होने की जानकारी मिली है। इन दोनों घटनाओं में भाजपा-टीएमसी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

07:04 AM, 10-Apr-2021

मतदान से पहले लॉकेट चटर्जी ने की पूजा-अर्चना

बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू होने से पहले चुंचूरा से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की।

 

 

06:52 AM, 10-Apr-2021

वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता

हावड़ा के डोमजुर विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। 

 

06:37 AM, 10-Apr-2021

भाजपा उम्मीदवार व अभिनेत्री पायल सरकार की अपील

बेहाला पूर्व से भाजपा उम्मीदवार व अभिनेत्री पायल सरकार ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 57 फीसदी महिलाएं हैं। मैं उनपर भरोसा कर रही हूं। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे मतदान केंद्रों तक आएं और मतदान करें। मुझे उम्मीद है कि आज सबकुछ शांतिपूर्ण होगा। 

 

06:29 AM, 10-Apr-2021

एक बूथ पर केवल एक हजार मतदाता

हर बूथ को ग्राउंड फ्लोर और चिकित्सा सुविधा से लैस रखा गया है। एक बूथ पर केवल एक हजार मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।  इसके अलावा इस चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 373 उम्मीदवारों में 50 महिलाएं भी हैं।

 

06:15 AM, 10-Apr-2021

44 विधानसभा सीटों पर 15940 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

44 विधानसभा सीटों पर 15940 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।  कोरोना फ्री और शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने खासी तैयारियां की हैं।  इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आपके साथ-साथ मतदान बूथों पर कोरोना संक्रमण की जांच और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। 

 

06:08 AM, 10-Apr-2021

अत्यधिक संवेदनशील पांच जिलों में सुरक्षा के खास इंतजाम

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील पांच जिलों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।  इसके लिए 789 कंपनियों से ज्यादा केंद्रीय सुरक्षा बलों को लगाया गया है। सबसे ज्यादा सुरक्षा कूचबिहार इलाके की गई है। यहां पर 187 कंपनियां तैनात की गई हैं।   

 

Related posts