हरियाणा में 20 अप्रैल से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा बोर्ड ने अपलोड किये एडमिट कार्ड – News18 हिंदी

परीक्षा का समय सुबह साढ़े 11 बजे से दो बजे तक का रहेगा. वही परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.

प्रदेश भर में 2544 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 6 लाख 67 हजार 234 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

  • Last Updated:
    April 9, 2021, 6:47 PM IST
  • Share this:
भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की साइट पर अपलोड भी कर दिये हैं. बता दे कि 20 अप्रेल से 2544 केन्द्रों पर होने वाली इन परीक्षाओं में 667234 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे.

कितने छात्र देंगे परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में 2544 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 6 लाख 67 हजार 234 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय सुबह साढ़े 11 बजे से दो बजे तक का रहेगा. वही परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.

कोरोना संक्रमण से बचाव की हर सावधानी शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस बार 334424 परीक्षार्थी 10 वीं रेगुलर परीक्षा तथा 237037 परीक्षार्थी 12वीं की रेगुलर परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि 55749 परीक्षार्थी 10वीं की ऑपन की परीक्षा तथा 40024 परीक्षार्थी 12वीं की ऑपन परीक्षा देंगे. चेयरमैन ने बताया कि नकल रहित परीक्षा करवाने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव की हर सावधानी इन परीक्षाओं में बरती जाएगी.

ये भी पढ़ें-
MPBSE Board Exam 2021 : घर से कॉपियां लिखकर भी जमा कर सकेंगे स्टूडेंट्स
Sarkari naukri: रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, देखें योग्यता व करें आवेदन

शिक्षा बोर्ड के सामने इस बार अन्य सालों से भी बड़ी चुनौती
हरियाणा में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को नकल रहित और बिना किसी विवाद के संपन्न करवाना शिक्षा बोर्ड के लिए हर बार एक बड़ी चुनौती होती है. पिछली बार ये परीक्षाएँ कोरोना काल शुरू होने पर बीच में ही ख़त्म कर अवरेज बेस पर रिज़ल्ट जारी किया था. अब एक बार फिर कोरोना के आँकड़े डराने लगे हैं. ऐसे में शिक्षा बोर्ड के सामने इस बार अन्य सालों से भी बड़ी चुनौती है. अब देखना होगा कि शिक्षा बोर्ड इस चुनौती से कैसे पार पाता है.

सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/

Related posts