UP Board 10th 12th Time Table 2021: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया टाइम टेबल, देखें पूरा शेड्यूल – News18 हिंदी

आखिरकार यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदल गया. अब संशाोधित कार्यक्रम के तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी.

ये है परीक्षा कार्यक्रम
यूपी की हाईस्कूल की परीक्षाएं 8 मई से 25 मई तक आयोजित की जाएंगी. यह 12 कार्य दिवसों में होंगी. इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी. ये परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में होंगी. पिछले वर्ष 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न हुई थी.

12वीं का नया टाइम टेबल08 मई, दूसरी पाली- हिंदी, सामान्य हिंदी

10 मई, पहली पाली- संगीत गायन, वादन, नृत्यकला
दूसरी पाली- सामान्य आधारिक विषय
11 मई, पहली पाली- उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मराठी, आसामी, उड़िया आदि भाषाएं
दूसरी पाली- बहीखाता और लेखाशास्त्र, भूगोल
12 मई, पहली पाली- सैन्य विज्ञान
दूसरी पाली- व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार, गृह विज्ञान
13 मई, पहली पाली- चित्रकला,
दूसरी पाली अर्थशास्त्र और वाणिज्य भूगोल
17 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय पेपर कृषि भाग एक के लिए
18 मई, पहली पाली- पालि, अरबी, फारसी
दूसरी पाली- अंग्रेजी
19 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- अधिकोषण तत्व, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तीसरा पेपर कृषि भाग एक के लिए
20 मई, पहली पाली- गणित एवं प्रारंभिक सांख्यकी
दूसरी पाली- रसायन विज्ञान, इतिहास
21 मई, पहली पाली- औद्योगिक संगठन
दूसरी पाली- शस्य विज्ञान, मानव विज्ञान
22 मई, पहली पाली- मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
दूसरी पाली- जीव विज्ञान, गणित
24 मई, पहली पाली- काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प आदि
दूसरी पाली- समाजशास्त्र
25 मई, पहली पाली- बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार
दूसरी पाली- अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- संस्कृत
28 मई, पहली पाली- फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि
दूसरी पाली- नागरिक शास्त्र

10वीं की परीक्षा का नया टाइम टेबल

08 मई- हिंदी, प्रारंभिक हिंदी
10 मई- पालि, अरबी, फारसी
दूसरी पाली- संगीत गायन
11 मई- गृह विज्ञान

12 मई- चित्रकला, रंजन कला
13 मई- संस्कृत
दूसरी पाली- संगीत वादन
17 मई- अंग्रेजी
18 मई- वाणिज्य
दूसरी पाली- सिलाई
19 मई- सामाजिक विज्ञान
20 मई- कृषि
दूसरी पाली- मानव विज्ञान, रिटेल आदि
22 मई- विज्ञान
24 मई गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी आदि
25 मई- गणित

ये भी पढ़ें
UP Board exam 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का नया टाइमटेबल जारी
Board Exams 2021: तो बिना परीक्षा पास होंगे परीक्षार्थी, परीक्षाएं होगी रद्द

56 लाख परीक्षार्थी
2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 22 बालक और 13 लाख 20 हजार 290 बालिकाओं को मिलाकर कुल 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14 लाख 73 हजार 771 बालक और 11 लाख 35 हजार 730 बालिकाओं को मिलाकर कुल 26 लाख नौ हजार 501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल मिलाकर 31 लाख 47 हजार 793 बालक और 24 लाख 56 हजार 20 बालिकाओं को मिलाकर कुल 56 लाख तीन हजार 813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं

सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/

Related posts