Coronavirus Update: एक्सपर्ट ने चेताया, दूसरी लहर की चपेट में बुजुर्गों से ज्यादा बच्चे, युवा और गर्भवती महिलाएं – नवभारत टाइम्स

कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है इसकी गवाही तो रोज आने वाले आंकड़े दे ही रहे हैं, पर अब डॉक्टरों ने इसे लेकर एक नई बात बताई है जो आम लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। दिल्ली के LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरश कुमार ने बताया है कि इस बार कोरोना बुजुर्गों से ज्यादा बच्चों, युवाओं और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा शिकार बना रहा है।

डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि दूसरी लहर में संक्रमण के मामले काफी ज्यादा तेज़ी से फैल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते 20 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हुए थे, अब ये संख्या 170 पहुंच तक गई है।

डॉ कुमार ने कहा कि पहले 60 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग लोग कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे थे, लेकिन इस बार युवा, बच्चे, गर्भवती महिलाए हैं, जो चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया कि ताजा हालात के मद्देनजर LNJP अस्पताल में बेड्स बढ़ाए जा रहे है।

Related posts