Mukhtar Ansari Live: रोपड़ की जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा के लिए निकल पड़ी यूपी पुलिस, हर अपडेट… – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • यूपी पुलिस पंजबा की रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जिला जेल की तरफ रवाना हो चुकी है
  • यूपी पुलिस का काफिला मुख्तार अंसारी को लेकर दो बजे उत्तर प्रदेश के बांदा के लिए निकला
  • पुलिस की टीम में वज्र वाहन समेत करीब आठ गाड़ियां शामिल हैं, पूरे सफर की वीडियोग्राफी हो रही है

लखनऊ
यूपी पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जिला जेल की तरफ रवाना हो चुकी है। रोपड़ से बांदा का सफर करीब 900 किलोमीटर का है। मंगलवार सुबह यूपी पुलिस की टीम रोपड़ जेल पहुंची थी। रोपड़ जेल अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया। करीब दो बजे यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल के गेट नंबर 2 से बाहर निकली। मुख्‍तार अंसारी ऐम्‍बुलेंस में बैठा है, उसके आसपास पुल‍िस की 8 गाड़ियां चल रही हैं।

यूपी पुलिस का काफिला मुख्तार अंसारी को लेकर दो बजे उत्तर प्रदेश के बांदा के लिए निकला। पुलिस की टीम में वज्र वाहन समेत आठ गाड़ियां शामिल हैं। जैसे ही पुलिस टीम मुख्तार अंसारी को लेकर निकली, मीडिया की टीमें भी कवरेज के लिए पीछे-पीछे चल पड़ीं।

हरियाणा सीमा में पहुंचा मुख्‍तार अंसारी
3:20 पर अंबाला पहुंचा मुख्‍तार अंसारी को ले जाने वाला पुलिस काफिला। यहां से पानीपत जाएगा काफिला, सोनीपत तक का रास्‍ता काफी अच्‍छा है। वहां से ये लोग ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे पहुंचेंगे। लेकिन अभी यह अनुमान ही है क्‍योंकि काफिला आखिरी समय में अपना रूट भी बदल सकता है। काफिले की स्‍पीड 120 किलोमीटर के आसपास है। शाम तक यह काफिला यूपी की सीमा में दाखिल हो सकता है।

हरियाणा के रास्‍ते बांदा लाया जाएगा मुख्‍तार
हरियाणा के रास्ते मुख्तार अंसारी को यूपी लाया जाएगा। अनुमान है कि पानीपत, सोनीपत से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-ताज एक्सप्रेस-वे होते हुए मुख्‍तार अंसारी को बांदा जेल पहुंचाया जाएगा।

‘जेल में वीआईपी सुविधा नहीं मिलेगी’
यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी का कहना है कि, ‘मुख्तार के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए,बांदा जेल बैरक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी, जेल नियमों के हिसाब से रहना होगा, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल निराधार हैं।’

चंडीगढ़ पहुंचा मुख्‍तार अंसारी का काफिला
मुख्‍तार का काफिला 2:50 पर चंडीगढ़ में प्रवेश कर चुका है। बताया जा रहा है कि काफिला चंडीगढ़ में बिना रुके दिल्‍ली की ओर आगे बढ़ेगा। अंबाला पहुंचने के बाद इसका आगे का रूट स्‍पष्‍ट हो पाएगा।

15 घंटे का सफर है
रोपड़ से बांदा तक का सफर 900 किलोमीटर का है। इसे पूरा करने में 15 घंटे तक लग सकते हैं। यूपी पुलिस की कोशिश है कि 9 से 10 घंटे में यह सफर पूरा हो। पंजाब पुलिस हरियाणा की सीमा तक रूट क्लियर कराते हुए आगे चल रही है। पंजाब के खरार शहर से यह काफिला रवाना हुआ है। काफिला अपना रूट बदल-बदल कर चल रहा है।

पूरे सफर की हो रही विडियोग्राफी
यूपी पुलिस ने मुख्तार के लिए सुरक्षा कितनी चाक-चौबंद की है, यह उसके काफिले से ही नजर आ रहा है। रोपड़ से निकलकर यूपी पुलिस ने जब मोहाली के लिए पहला टोल पार किया तो करीब दो दर्जन से भी ज्यादा पुलिसवाले साथ थे। पुलिस इस पूरे सफर की विडियोग्राफी भी करवा रही है। यूपी पुलिस की एक जीप में इसका इंतजाम किया गया है।

अंसारी को लेकर मोहाली के रास्ते ला रही पुलिस
यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को किस रूट से लेकर बांदा तक जाएगी, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस सस्पेंस से करीब 10 मिनट बाद ही पर्दा उठ गया। जेल से निकलने के बाद पुलिस का काफिला मोहाली की ओर निकल पड़ा। इससे साफ हो गया कि पुलिस ने अंसारी की घर वापसी के लिए मोहाली का सेफ रास्ता चुना है।

(अपडेट@ 3:20)



ऐम्‍बुलेंस में लेटा है मुख्‍तार अंसारी

Related posts