Nandigram News: ममता ने समर्थकों को दिया ‘ठंडा-ठंडा, कूल-कूल’ मंत्र, कहा- जीत हमारी होगी – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी में जंग
  • ममता बनर्जी लगातार दो दिनों से बिहार यूपी के लोगों को कर रहीं हैं टारगेट
  • अमित शाह की रैलियों में उमड़ी भीड़ को ममता बनजी बता रही हैं बाहरी

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच सबसे बड़ी जंग है। ऐसे में ममता बनर्जी लगातार दो दिनों से यूपी-बिहार के लोगों को टारगेट कर रही हैं। दरअसल ममता अपनी चुनावी सभाओं के जरिए बंगाली बनाम बाहरी का नरेटिव सेट करना चाहती हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इस तरह की राजनीति बंगाल में काम करेगी? उधर, चुनावी गलियारे में चर्चा है कि ममता बनर्जी अमित शाह की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ने के चलते टेंशन में हैं और वह (ममता) इन्‍हीं को यूपी-बिहार से लाए हुए गुंडे कह रही हैं।

पश्चिम बंगाल के अब तक के चुनावों में मां माटी मानुष की बात करने वाली ममता बनर्जी इस बार ‘खेला होबे’ पर जोर दे रही हैं। ममता का अपने खास एजेंडे को छोड़कर इस एजेंडे को अपनाना बीजेपी के कारण ही हुआ है। वहीं बीजेपी ने मुस्लिम तुष्टिकरण को बड़ा हथियार बनाया है। बीजेपी ने ममता पर हमला बोलने के साथ ही बंगाल में हिन्दुओं के दुर्गापूजा के लिए सरकार से अनुमति लेने के मामले को बढ़चढ़ कर उठाया है। दरअसल बीजेपी के लगातार बढ़ते वोट प्रतिशत से ममता मुस्लिमों को पूरी तरह से साधने की कोशिश में लगी हैं। वहीं बीजेपी इस मुस्लिम तुष्टीकरण का जवाब हिंदू वोटर्स को एकजुट करके देना चाहती है।

ममता का यूपी-बिहार से आए लोगों को गुंडा बताना किसके लिए फायदेमंद
ममता बनर्जी लगातार अपने बयानों में यूपी-बिहार से आए लोगों को गुंडा बताकर निशाना साध रही हैं। वहीं बीजेपी को यकीन है कि ममता के इस अटैक से बंगाल की उन सीटों पर उसे फायदा मिल सकता है जहां यूपी-बिहार से आए लोगों की संख्या अधिक है। वहीं इन दोनों राज्यों में बीजेपी की ही सरकार है।












Nandigram News: ममता ने समर्थकों को दिया ‘ठंडा-ठंडा, कूल-कूल’ मंत्र, कहा- जीत हमारी होगी

यूपी बिहार वालों पर ममता बनर्जी का अटैक
एक दिन पहले ही नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझ पर जो हमला हुआ वह नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने नहीं किया बल्कि आप यूपी, बिहार से आए गुंडे लेकर आए। अगर वे (बीजेपी कार्यकर्ता) आते हैं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए। पिछले हफ्ते भी ममता बनर्जी ने ऐसा ही बयान दिया। पूर्वी मिदनापुर में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था, ‘बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है। वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं। मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी। अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें।’

बीजेपी नेताओं की तुलना बरगी घुसपैठ से
ममता बनर्जी का यूपी-बिहार के लोगों पर यह हमला अक्टूबर-नवंबर से जारी है। टीएमसी ने पहले इसके विरोध का अलग तरीका निकाला था। हिंदी भाषी लोगों पर हमले के बजाय टीएमसी और ममता बनर्जी बीजेपी के नेताओं के बंगाल मे जमावड़े की तुलना बरगी घुसपैठ से कर रही थीं। 18 वीं शताब्दी पेशवा साम्राज्य के दौरान बंगाल में घुसपैठ करने वाले आक्रमणकारियों को बांग्ला साहित्य में बरगी कहा जाता है। ममता बनर्जी लगातार कहती आई हैं कि वह बंगाल में गुजरातियों को शासन नहीं करने देंगी।












Nandigram News: सुवेंदु अधिकारी बोले- प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा बोलने वाली ममता कराएं दिमाग का इलाज

बंगाल में यूपी-बिहार के हिंदी भाषियों की आबादी
बंगाल के स्थानीय लोगों में बिहार और यूपी से आए हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ नाराजगी मानी जाती है। वे कहते हैं कि ‘आमार माटी आमार मा, उत्तर प्रदेश होबे’ न यानी मेरी भूमि, मेरी मां, यह उत्तर प्रदेश नहीं बनेगा। पश्चिम बंगाल में 1961 से 2011 के बीच हिंदी भाषी आबादी बढ़ी है। इनमें हिंदी के अलावा भोजपुरी, खोट्टा, कुरमाली थार, मारवाड़ी, राजस्थानी और सदन/सदरी बोलने वाले लोग शामिल है। 2011 जनगणना के अनुसार, पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषी की आबादी 63 करोड़ यानी 6.96 फीसदी है।












Mithun Chakraborty Video: बीजेपी के लिए कितने अच्छे साबित होंगे मिथुन के दामन पर लगे ‘दाग’!

मौका भुनाने में जुटी बीजेपी
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के बयानों से ममता जाने-अनजाने में यूपी बिहार के हिंदी भाषी वोटरों को ठेस पहुंचा रही हैं। वहीं ममता के इन बयानों का सियासी फायदा उठाने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

ममता के मंत्र पढ़ने पर कटाक्ष
हालिया समय में ममता बनर्जी अपनी रैलियों में मंत्र पढ़ने के साथ ही मंदिरों में भी पूजा-पाठ कर रही हैं। बावजूद इसके बीजेपी का काउंटर अटैक जारी है। ममता के मंत्र पढ़ने को लेकर नंदीग्राम में उनके प्रतिद्वंद्धी सुवेंदु अधिकारी ने तो यहां तक कहा कि ममता को मंत्र पढ़ना नहीं आता पर कलमा पढ़ लेती हैं।












सिर पर तौलिया, वील चेयर पर अभिवादन…होली के दिन नंदीग्राम में ममता की पदयात्रा

सुवेंदु अधिकारी और बीजेपी पर हमलावर ममता
नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों के पुलिस बल नंदीग्राम विधानसभा सीट के मतदाताओं को ‘भयभीत’ कर रहे हैं। इस सीट पर ममता के खिलाफ उनके पूर्व साथी सुवेंदु अधिकारी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। भंगाबेरा से रोडशो शुरू करने से पहले ममता बनर्जी ने सोनाचुरा में जनसभा में कहा कि गांवों में मतदाताओं को ‘भयभीत’ करने और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।












सड़क पर नमाज, ममता का राज! बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कही यह बात

बंगाल में तीसरी बार सत्ता में आने का भरोसा
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें नंदीग्राम सीट से अपनी जीत का पूरा भरोसा है। साथ ही उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी। सुवेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि वे (बाहर से लाए गए पुलिसकर्मी) यहां कुछ दिन रहेंगे। कोई गलती न करें। हम वापस आएंगे और दगाबाजों को करारा जवाब देंगे।

नंदीग्राम के लोगों को ममता ने किया सावधान
ममता ने लोगों से अपील की कि वे एक अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले नंदीग्राम में ‘सांप्रदायिक दंगे भड़काने की किसी भी कोशिश’ के खिलाफ सावधान रहें। उन्होंने भगवा पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि उनकी (बीजेपी की) अपने ही लोगों को मरवाने और इसे हमारी हरकत बताकर दंगे कराने की योजना है। हमें जानकारी मिली है। सावधान रहिये।

शाह की रैलियों में जमकर उमड़ रही भीड़

Related posts