रंग में भंग: दिल्ली-यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में नहीं होगी होली, जानें कहां-क्या गाइडलाइंस लागू – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Sat, 27 Mar 2021 11:53 AM IST

सार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलने से रंगों का त्योहार पिछले साल की तरह फीका ही रहेगा। दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों ने नई गाइडलाइन जारी की है, ताकि होली मनाने के चक्कर में कहीं लोग इस घातक वायरस की चपेट में न आ जाएं।

विज्ञापन

राज्य सरकारों ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन
– फोटो : अमर उजाला

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

प्रशासन लोगों से त्योहार के बीच और अधिक एहतियात बरतने की अपील की है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। साथ ही राज्यों ने भी अपने स्तर पर गाइड लाइन जारी की है। 

विज्ञापन

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखा जाए। मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन कराया जाए। केंद्र ने कहा कि आगामी त्योहारों होली, शब-ए-बारात, फसलों से जुड़े त्योहार, ईस्टर, ईद उल फितर आदि के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करें और लोगों से कोरोना नियमों का पालन कराएं।

 

विज्ञापन

आगे पढ़ें

उत्तर प्रदेश में इस बार की होली 

विज्ञापन

Related posts