Assembly Election 2021 Live Updates: शुभेंदु के भाई सौमेंदु का दावा- मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही TMC – News18 हिंदी

















9:28 am (IST)
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 2 मई को टीएमसी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दार को हराएगी.

















9:27 am (IST)

शोमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि TMC के कार्यकर्ता गड़बड़ी कर रहे हैं. सुनिए शोमेंदु ने और क्या-क्या कहा.

















9:27 am (IST)

















9:09 am (IST)

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम में मतदान को लेकर फेसबुक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. मैं असम के लोगों एवं विशेषकर युवाओं व मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर जाकर भारी संख्या में वोट करें. असम की उन्नति व प्रगति के लिए एवं असम के सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें.

आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं असम के लोगों एवं विशेषकर युवाओं व मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर…

Posted by Priyanka Gandhi Vadra on Friday, March 26, 2021

















9:02 am (IST)

बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी  के भाई सौमेंदु अधिकारी ने कहा कि  कुछ जगहों पर टीएमसी वोटर को प्रभावित कर रहे हैं. पर वैसे सब शांतिपूर्ण हो रहा है वोटिंग. मैं बूथ में घूमकर आऊंगा तब वोट करूंगा

















9:01 am (IST)
 भाजपा नेता और शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए. लोग जिसे चाहेंगे उसे चुनेंगे. टीएमसी डरी हुई है.’

















8:59 am (IST)

















8:58 am (IST)

















8:58 am (IST)
 असम में भी आज मतदान. सामगुड़ी में भारी मात्रा में वोटिंग के लिए जुटे लोग.

















8:57 am (IST)
पश्चिम मिदनापुर के एक भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीण इलाकों में  टीएमसी अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है.  समित दास ने दावा किया कि ‘बूथ नं- 266 और 267 पर 7-8 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के मकसद से बूथ में चले आए.  सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने बूथ का दौरा करते समय झारग्राम के सालबोनी क्षेत्र में हमला किया. कथित तौर पर उनकी कार में तोड़फोड़ की गई थी.

Related posts