ममता की चोट पर बोले कैलाश- ‘TMC नेता राजनीति कर रहे’ – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर हमले को लेकर टीएमसी की चिट्ठी का दिया सख्‍त जवाब
  • आयोग ने कहा कि यह आरोप गलत है कि हमने बंगाल की कानून व्‍यवस्‍था संभाल ली है
  • टीएमसी ने चुनाव आयोग को ठहराया है ममता बनर्जी पर हुए हमले का जिम्‍मेदार
  • टीएमसी के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दिल्‍ली में चुनाव अधिकारियों से मिलने जा रहा है

कोलकाता
नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट (Mamta Banerjee Attacked In Nandigram) को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इस घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस शुक्रवार को पूरे बंगाल में काले झंडों के साथ मौन प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसके अलावा टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्‍ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने भी जा रहा है। इस बीच, गुरुवार शाम चुनाव आयोग ने टीएमसी की चिट्ठी पर बेहद कड़ा जवाब दिया है। आयोग का कहना है कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है कि चुनाव आयोग ने बंगाल में चुनाव कराने के लिए यहां की कानून व्‍यवस्‍था को पूरी तरह अपने हाथ में ले लिया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि ममता बनर्जी पर हमला वास्तव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसकी सही तरीके से जांच की जरूरत है। टीएमसी के पत्र का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि जब तक ममता बनर्जी पर हुए हमले की रिपोर्ट आयोग को नहीं मिल जाती, तब तक इस मामले को डीजेपी वीरेंद्र को हटाने से जोड़कर देखना और कोई अनुभवजन्‍य निष्‍कर्ष निकालना संभव नहीं होगा। आयोग ने कहा कि डीजपी वीरेंद्र की तरह एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को भी विशेष पर्यवेक्षकों से विचार-विमर्श के बाद हटा दिया गया था। जब चुनावों की घोषणा हो चुकी है, तो राज्य सरकार से परामर्श करना कानूनी रूप से आवश्यक या अनिवार्य नहीं है क्योंकि ये सामान्य रूप से अस्थायी उपाय हैं।

ममता पर हमले के बाद EC पर बरसे TMC नेता, बोले – ‘नंदीग्राम में दीदी के मर्डर की थी साजिश’

डीजीपी को हटाने के अगले ही दिन हुआ ममता पर हमला: TMC
दरअसल, चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में टीएमसी ने कहा था कि चुनावों की घोषणा के बाद राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था की पूरी जिम्‍मेदारी चुनाव आयोग की होती है। ऐसे में नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमला हो गया। चुनाव आयोग ममता को सुरक्षा उपलब्‍ध कराने में पूरी तरह नाकामयाब रहा। टीएमसी ने यह भी आरोप लगाया था कि बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र को हटाए जाने के एक दिन बाद ही नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमला हो गया। टीएमसी नेताओं ने यह भी कहा था कि बीजेपी के एक सांसद ने डीजीपी को हटाए जाने के बाद कहा था कि अब 10 मार्च को देखिए क्‍या होता है।

अस्पताल के बेड से घायल ममता बनर्जी ने भरी हुंकार, ‘जल्द ही बाहर आऊंगी, वीलचेयर से करूंगी चुनाव प्रचार’

‘संकेत मिलने के बावजूद ममता को नहीं दी गई सुरक्षा’
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को वीरेंद्र को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक पद से तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया था और उनकी जगह पी नीरजनयन को नियुक्त किया था। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने दावा किया कि वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के कई बयानों से ये पर्याप्त संकेत मिले थे कि ममता पर हमला हो सकता है और ये जानकारियां होने के बावजूद मुख्यमंत्री को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।












ममता की चोट पर बोले कैलाश- ‘TMC नेता राजनीति कर रहे’

‘बीजेपी के आदेश पर काम कर रहे चुनाव अधिकारी’
तृणमूल महासचिव ने कहा, ‘जब चुनाव आयोग प्रशासन का प्रभारी है, तो ममता बनर्जी पर हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा? आयोग को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी।’ चटर्जी ने कहा, ‘वे बीजेपी नेताओं के आदेश पर काम कर रहे हैं। बीजेपी ने चुनाव आयोग से किसी अधिकारी को हटाने को कहा और वे उसे हटा रहे हैं।’ इससे पहले गुरुवार दिन में टीएमसी नेता कोलकाता में चुनाव अधिकारियों से मिलने गए थे।

टीएमसी को चुनाव आयोग का आया जवाब

टीएमसी को चुनाव आयोग का आया जवाब

Related posts