Mahashivratri 2021: शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें – India.com हिंदी

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न कर उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. भोलेनाथ इस दिन सबके दुख हर लेते हैं. पर उनकी पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. Also Read – Aaj Ka Panchang 11 March 2021: महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर पढ़ें आज का पंचांग, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त

शिवपुराण में इन चीजों का जिक्र है. शिव पूजा में किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए, आप भी जानें. Also Read – Maha Shivratri 2021: सद्गुरु ने बताया- महाशिवरात्रि की रात आखिर क्यों नहीं सोना चाहिए, क्या है इसका महत्व, VIDEO

-शिव पूजा में तुलसी का प्रयोग निषेध है. उन्हें तुलसी अर्पित करना वर्जित कहा गया है. अगर शिव पूजा में तुलसी अर्पित कर दी जाए तो पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती. Also Read – Mahashivratri Puja According To Zodiac Sign: कौन सी राशि के लोग किस विधि से करेंगे पूजा तो खुश होंगे महादेव, VIDEO में जानें

– शिव पूजा में शंख का इस्तेमाल नहीं किया जाता. भगवान शिव ने शंखचूड़ असुर का वध किया था. शंख को उसी असुर का प्रतीक माना जाता है.

– टूटे चावल का प्रयोग नहीं किया जाता.

– नारियल पानी से शिव अभिषेक नहीं किया जाता.

– भगवान शिव को कुमकुम या सिंदूर नहीं अर्पित किया जाता.

महाशिवरात्रि 2021
हर वर्ष फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 11 मार्च, गुरुवार को है. हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था.

Related posts