JEE Main Result 2021 Live Updates: जेईई मेन्स 2021 का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक – Jansatta

NTA JEE Main Result 2021 at www.jeemain.nta.nic.in Live Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ‘JEE Main result 2021’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

jee main, jee main result, jee main result 2021, jee main september result, nta jee main, nta jee main result,
JEE Main Result 2021 Live: JEE Main 2021 की फाइनल आंसर की 7 मार्च को जारी की गई थी।

JEE Main Result 2021 Live Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कुल 6.52 लाख (6,52,627) उम्मीदवार जिन्होंने पेपर 1 के लिए आवेदन किया था, वे वेबसाइट nta.ac.in, jeemain.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। पेपर 1 बीई या बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि ऑवरऑल डिफिकल्टी लेवल के कारण, इस साल जेईई मेन के लिए कटऑफ 90 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। परीक्षा को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों जैसे एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स, सीटों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई स्तर, पिछले साल के कट-ऑफ आदि पर विचार करते हुए कट-ऑफ तैयार किया जा रहा है।

JEE Main Result 2021 Direct Link: Check Here

रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ‘JEE Main result 2021’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। एक नया पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालें। अपना जेईई मेन रिजल्ट डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें। इस साल जेईई मेन कई सत्रों में आयोजित किया जा रहा है, फरवरी के बाद, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 15 से 18 मार्च, 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई को आयोजित की जाएगी। JEE Main 2021 की फाइनल आंसर की 7 मार्च को जारी की गई थी। उम्मीदवार फाइनल आंसर की को वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

Live Blog

JEE Main Result 2021 LIVE Updates: 

Related posts