Highlights of Delhi Budget: कोरोना वैक्सीन की फ्री डोज के साथ,जानें दिल्लीवालों को क्या मिला इस बजट में – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली में महिलाओं के लिए अलग से खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक
  • पूरे दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा लहराने की तैयारी
  • स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की संख्या बढ़ाएगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बजट पेश कर रहे हैं। कोरोना काल में इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली का बजट पेश करते हुए इस बार मनीष सिसोदिया के हाथ में कोई बजट की प्रति न होकर टैब ही है। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली में इस साल के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। दिल्लीवालों को इस बार कोरोना काल में फ्री वैक्सीन, महिलाओं के लिए अलग से मोहल्ला क्लीनिक की सौगात दी गई है। दिल्लीवालों को बजट में इस बार क्या मिला-

– सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना की फ्री वैक्सीन
– महिलाओं के लिए अलग से खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक
-स्टार्टअप शुरू करने में युवाओं की मदद करेगी दिल्ली सरकार
– इंग्लिश स्पीकिंग के लिए अलग कोर्स कराएगी केजरीवाल सरकार
– दिल्ली में पहली बार वर्चुअल मॉडल स्कूल खुलेंगे
– पूरे दिल्ली में लहराया जाएगा तिरंगा
-इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 25 फीसदी तक करने की योजना
– 1300 e- बसों को सड़क पर उतारने की तैयारी
-डीटीसी बेड़े में बढ़ाई जाएंगी दिल्ली बसों की संख्या
– बसों में महिलाओं की फ्री सवारी अगले साल भी रहेगी जारी
-सीसीटीवी कैमरों की दिल्ली में बढ़ाई जाएगी संख्या
– बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत
– सिंगापुर के बराबर दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की तैयारी
-आजादी का जश्न मनाने की तैयारी, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
-स्कूलों पर बढ़ेगा खर्च
-दिल्लीवालों की सेहत सुधारने पर ध्यान केजरीवाल सरकार का फोकस
– अनधिकृत कॉलोनियों में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन योजना का विस्तार
कोरोना ने काटी जेब, दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 22,217 रुपए घटी15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव मनाने की तैयारी है। दिल्ली सरकार की ओर से अभी से कई योजनाएं बनाई गई हैं।
दिल्ली का बजट पेश करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कई घोषणाएं की। दिल्ली सरकार का यह पहला ई- बजट है।
image

दिल्ली सरकार ने पेश किया परिणाम बजट; शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों का प्रदर्शन रहा अव्वल

Related posts