प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलका त्रिवेंद्र सिंह रावत का दर्द, इस्तीफे के सवाल पर कही ये बात…. – Navbharat Times

देहरादून
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को इस्तीफा सौंपने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे की जानकारी दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल 4 साल का रहा। प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर बुधवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

इस्तीफा क्यों? रावत बोले- जवाब के लिए दिल्ली जाना होगा
इस्तीफे की जानकारी देते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी की ओर से सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि प्रदेश की कमान संभालने के लिए किसी और को यह मौका देना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल चार वर्ष में केवल 9 दिन कम रहा। प्रदेश के किसानों और महिलाओं को लिए जो योजनाएं मैंने चलाई यदि पार्टी चार वर्ष का मौका नहीं देती तो यह योजना नहीं ला पाते। प्रदेशवासियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

Uttarakhand news: उत्तराखंड की राजनीति में मार्च के महीने में क्यों आता है सियासी संकट?अपनी योजनाओं के गिनाते हुए कहा कि जिनको भी कल यह दायित्व मिलेगा वह उसका निर्वहन करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछे जाने पर कि आखिर आपको इस्तीफा क्यों देना पड़ा इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसके जवाब के लिए दिल्ली जाना होगा।

कल विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नया चेहरा
हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी में कोई भी फैसला होता है वो सामूहिक फैसला होता है। कल पार्टी मुख्यालय पर दस बजे पार्टी के सभी विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। बताया जा रह है कि गुरुवार को प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भी तय है।
image

Uttarakhand Trivendra Singh Rawat News: यूपी में योगी की तेजी उत्तराखंड में CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को ले डूबी!ND तिवारी एकमात्र CM जिन्होंने पूरा किया अपना कार्यकाल
उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री और कार्यकाल
नित्यानन्द स्वामी–9 नवंबर 2000 से 29 अक्टूबर 2001 तक
भगत सिंह कोश्यारी–30 अक्टूबर 2001 से एक मार्च 2002 तक
नारायण दत्त तिवारी–2002 से 2007 तक
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–8 मार्च 2007 से 27 जून, 2009
रमेश पोखरियाल निशंक–27 जून 2009 से 11 सितंबर 2011
भुवन चन्द्र खंडूड़ी–11 सितंबर 2011 से 2012 तक (एक कार्यकाल में दूसरी बार)
विजय बहुगुणा–2012 से 2014
हरीश रावत–फरवरी 2014 से 2017 तक
त्रिवेंद्र सिंह रावत–18 मार्च 2017 से 9 मार्च 2021 को सौंपा इस्तीफा image
Uttarakhand CM News: अनिल बलूनी, अजय भट्ट या सतपाल महाराज? उत्तराखंड CM की कुर्सी में आगे ये नाम, जानें प्रोफाइल

Related posts