Petrol-Diesel Price Today 7th March 2021: पेट्रोल-डीजल ने दी बड़ी राहत, चेक करें आज क्या है आपके शहर में कीमत – India.com हिंदी

Petrol Diesel Price Today 7th March 2021: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आज भी आपके लिए राहत भरी खबर है. 7 मार्च रविवार को न तो पेट्रोल के रेट में कोई बढ़ोतरी हुई और न ही डीजल के दाम ही बढ़े हैं. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. बता दें कि अचानक बढ़ते जा रहे दाम पर लगाम लगी थी और पिछले आठ दिनों से दोनो तेलों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. Also Read – Petrol Diesel Price: अगर ये काम करे सरकार तो 75, 68 रुपये लीटर मिल सकता है पेट्रोल, डीजल; जानिए इकोनोमिस्ट का फार्मूला

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का रेट अपने सर्वोच्च स्तर पर है. तो वहीं, राज्स्थान के श्रीगंगानगर के बाद बीकानेर में पेट्रोल 100 के पार चला गया है. यहां आज पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. Also Read – Petrol Diesel Price : पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 8.5 रुपये तक की कटौती कर सकती है मोदी सरकार! जानें क्या है पूरा मामला…

जानिए अपने शहर में आज पेट्रोल-डीजल का दाम… Also Read – Petrol-Diesel Price: अगले महीने तक तेल की कीमतें हो सकती हैं कमः पेट्रोलियम मंत्री

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 101.84 रुपये/लीटर, डीजल 93.77 रुपये/लीटर
अनूपपुर में पेट्रोल 101.59 रुपये/लीटर, डीजल 91.97 रुपये/लीटर
बीकानेर में पेट्रोल100.01 रुपये/लीटर, डीजल 92.09 रुपये/लीटर
इंदौर में पेट्रोल 99.30 रुपये/लीटर, डीजल 89.77 रुपये/लीटर
भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये/लीटर, डीजल 89.76 रुपये/लीटर
जयपुर में पेट्रोल 97.72 रुपये/लीटर, डीजल 89.98 रुपये/लीटर
मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये/लीटर, डीजल 88.60 रुपये/लीटर
पुणे में पेट्रोल 97.59 रुपये/लीटर, डीजल 87.26 रुपये/लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल  94.22 रुपये/लीटर, डीजल 86.37 रुपये/लीटर
पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये/लीटर, डीजल 86.73 रुपये/लीटर
चेन्नई में पेट्रोल  93.11 रुपये/लीटर, डीजल 86.45 रुपये/लीटर
कोलकाता में पेट्रोल  91.35 रुपये/लीटर, डीजल 84.35 रुपये/लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये/लीटर, डीजल 81.47 रुपये/लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 89.15 रुपये/लीटर, डीजल 81.86 रुपये/लीटर
अहमदाबाद में पेट्रोल 88.31रुपये/लीटर, डीजल 87.74 रुपये/लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये/लीटर, डीजल 81.17 रुपये/लीटर
स्रोत: IOC

फरवरी महीने में पेट्रोल 4.87 रुपये और डीजल का रेट 4.99 रुपये महंगा हो चुका है. बता दें कि पिछले महीने से अबतक कंपनियां  16 बार दाम बढ़ा चुकी हैं. दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. ये दाम अपने पीक पर हैं. इससे पहले डीजल का रेट अधिकतम 30 जुलाई 2020 को 81.94 रुपये पर बिका था.

अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये, जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.

नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है. जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 26 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 7.26 रुपये महंगा हो गया है. इन 26 दिनों के दौरान ही डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

Related posts