Pamela Goswami Drugs Case: कैलाश विजयवर्गीय के खास BJP नेता राकेश सिंह का 1 और साथी अरेस्‍ट, अबतक 7 पकड़े गए – नवभारत टाइम्स

हाइलाइट्स:

  • बंगाल चुनावों के बीच कोलकाता पुलिस ड्रग्‍स मामले की जांच भी कर रही है
  • पामेला गोस्‍वामी ड्रग्‍स मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह हो चुके हैं अरेस्‍ट
  • राकेश सिंह के एक सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अबतक 7 पकड़े गए
  • बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के खास बताए जाते हैं राकेश सिंह

कोलकाता
बीजेपी नेता पामेला गोस्‍वामी ड्रग्‍स मामले (Pamela Goswami Drugs Case) में अरेस्‍ट नेता राकेश सिंह के एक और सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि राकेश सिंह का यह सहयोगी भी इस ड्रग्‍स मामले में शामिल है और उसे कोलकाता के न्‍यू टाउन इलाके से पकड़ा गया है। पामेला गोस्‍वामी को उनके एक दोस्‍त के साथ पहले ही अरेस्‍ट किया जा चुका है। उनकी कार से कोकीन बरामद हुई थी।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि न्यू अलीपुर इलाके में रहने वाला 42 वर्षीय आरोपी राकेश सिंह का करीबी सहयोगी है। ड्रग तस्करी के मामले में उसकी अहम भूमिका है। अधिकारी ने कहा, ‘इस शख्‍स पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

पामेला ड्रग्स केस में एक और गिरफ्तार, BJP नेता राकेश सिंह का करीबी है सूरज कुमार



अरेस्‍ट हो चुकी हैं पामेला गोस्‍वामी

पामेला गोस्‍वामी की कार में मिली थी 90 ग्राम कोकीन
अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति को शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने, भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की प्रदेश सचिव पामेला गोस्वामी और उनके दो दोस्तों को उनकी कार से 90 ग्राम कोकीन जब्त किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वे लोग कार से न्यू अलीपुर क्षेत्र में यात्रा कर रहे थे। मामले में राकेश सिंह के एक और करीबी सहयोगी को पिछले हफ्ते शहर के बंदरगाह क्षेत्र में ऑर्फनगंज रोड से गिरफ्तार किया गया था।

मुझे फंसाया गया, राकेश सिंह है इस साजिश का असली मास्टरमाइंड : पामेला गोस्वामी

राकेश सिंह पर कसा शिकंजा

राकेश सिंह पर कसा शिकंजा

Related posts