Assembly Election LIVE: मिथुन चक्रवर्ती ने ज्‍वाइन की बीजेपी, कुछ ही देर में शुरू होगी पीएम मोदी की रैली – News18 हिंदी

















1:16 pm (IST)

बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी का झंडा लहराया

















1:08 pm (IST)
कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्‍वाइन कर लिया है. बिग्रेड परेड मैदान में बने मंच पर मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा दिया.  

















12:55 pm (IST)

कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से मुलाकात की.   

















12:51 pm (IST)
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने News18 हिन्दी से खास बातचीत में कहा कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा, कल मिथुन चक्रवर्ती से मेरी बात हुई. मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन बीजेपी के हाथ को मजबूत करेंगे.

















12:44 pm (IST)
कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंच चुके हैं. पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर मिथुन चक्रवर्ती  का स्‍वागत किया. 

















12:21 pm (IST)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और केरल के एक दिन के दौरे पर हैं. अमित शाह ने अपने तमिलनाडु के दौरे की शुरुआत डोर टू डोर कैंपेन से की और अब वह कन्‍याकुमारी में रोड शो कर मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं. 

















12:00 pm (IST)
कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. मैदान में 1,500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी पूरे इलाके में नजर रखी जा  रही है. पीएम मोदी की इस रैली में 7 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है. 

















11:48 am (IST)

कन्याकुमारी के सुचिन्द्रम में डोर टू डोर कैंपेन करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 

















11:47 am (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और केरल के एक दिन के दौरे पर हैं. इस समय अमित शाह कन्याकुमारी के सुचिन्द्रम में डोर टू डोर कैंपेन में हिस्‍सा ले रहे हैं. शाह आज तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की ‘केरल विजय यात्रा’ के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे. 

















11:13 am (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सिलीगुड़ी में चार किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी. 

Related posts