सुवेंदु की हुंकार : बोले-श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो भारत बन जाता इस्लामिक देश, ममता 50 हजार वोटों से हारेंगी – अमर उजाला

सार

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैं नंदीग्राम और पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने का काम करूंगा। ममता बनर्जी 50,000 से अधिक मतों से यह चुनाव (नंदीग्राम में) हारने वाली हैं।

सुवेंदु अधिकारी रैली को संबोधित करते हुए
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को अपने प्रचार में आक्रामकता लाना शुरू कर दी। मुचिपाड़ा की रैली में अधिकारी ने कहा, यदि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो भारत इस्लामिक देश बन गया होता और हम बांग्लादेश में रह रहे होते। 

विज्ञापन

बता दें, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापकों में से थे। जनसंघ ही कालांतर में भाजपा बनी है। अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम सीट मेरे लिए चुनौती नहीं है। मैं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को पराजित कर वापस कोलकाता भेज दूंगा। 

पूरे बंगाल में कमल खिलेगा

अधिकारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी है, उसका स्वागत करता हूं। मैं पार्टी का अनुशासित व गंभीर सिपाही हूं। नंदीग्राम और पूरे बंगाल में कमल खिलेगा। नंदीग्राम सीट से वह (ममता बनर्जी) 50 हजार वोटों से हारेंगी। 

सीएम बनने के सवाल पर बोले-काल्पनिक प्रश्नों के जवाब नहीं दूंगा

अधिकारी ने कहा कि भाजपा में निर्णय निजी तौर पर नहीं लिए जाते हैं। मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। यह पूछने पर कि यदि भाजपा बंगाल में चुनाव जीती तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगे? इस पर राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि वह काल्पनिक सवालों के जवाब नहीं देंगे। 

इसलिए भवानीपुर से भाग खड़ी हुईं ममता

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से इसलिए भाग खड़ी हुई हैं, क्योंकि 2019 के चुनाव में भाजपा ने ममता के बूथ पर भी जीत दर्ज की थी। भवानीपुर विधाानसभा सीट भी भाजपा जीतेगी। 

Related posts