पुडुचेरी में राहुल पर बरसे Amit Shah, कहा- मत्स्य मंत्रालय बना तब आप छुट्टी पर थे – Zee News Hindi

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार (28 फरवरी) को पुडुचेरी के कराइकल में जनसभा (Amit Shah in Puducherry) को संबोधित किया. कार्यक्रम में अमित शाह कांग्रेस (Congress) पर जमकर बरसे और दावा किया कि पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए (NDA) की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की नारायणसामी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दिया.

पुडुचेरी में बनेगी भाजपा के नेतृत्व में सरकार: अमित शाह

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर मैं कहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा (BJP) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार (NDA Govt in Puducherry) बनने जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘ये पुदुचेरी की भूमि बहुत पवित्र भूमि है. यहां पर कई बार महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने कई बार लंबे समय तक निवास किया और श्री अरविंदो ने जब आध्यात्मिक यात्रा शुरू की तो पुडुचेरी को ही पसंद करके अपना आगे का जीवन की यात्रा को इस स्थान पर से आगे बढ़ाया.’

लाइव टीवी

115 से ज्यादा योजनाएं जनता तक नहीं पहुंची: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हम प्रयासशील थे कि पुदुचेरी पूरे देश में मॉडल राज्य बने. प्रधानमंत्री जी ने 115 ये ज्यादा योजनाएं यहां के लिए भेजकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कदम बढ़ाए. लेकिन यहां की सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने नहीं दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार को यहां गिराया. अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया.’

‘गांधी परिवार की सेवा में भेज दिए 15 हजार करोड़ रुपये’

गृह मंत्री ने कहा, ‘पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया. 15 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे. क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है? नारायणसामी की सरकार ने ये 15000 करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया.’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार ने पुडुचेरी के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं. पुडुचेरी के अंदर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के तहत बेंगलुरु और हैदराबाद से पुदुचेरी को जोड़ा गया है.’

मत्स्य मंत्रालय बना तक छुट्टी पर थे राहुल गांधी: अमित शाह

कोई समर्पित मत्स्य मंत्रालय नहीं होने का दावा करने को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ‘छुट्टी’ पर थे और एनडीए ने 2019 में ही इसका गठन कर दिया था. अमित शाह ने कहा, ‘मैं पुदुचेरी की जनता को पूछना चाहता हूं- जिस पार्टी के नेता चार टर्म से लोक सभा में है, उसको ये भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है. वो पार्टी पुडुचेरी का कल्याण कर सकती है?’ उन्होंने कहा, ‘मत्स्य पालन के महत्वपूर्ण इंफ्रस्ट्रक्चर की खामियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे पुडुचेरी को मिलने वाला है.’

‘पीएम मोदी ने खोला विकास के लिए बड़ा रास्ता’

अमित शाह ने कहा, ‘अभी-अभी 25 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक छोटे पोर्ट का भूमिपूजन करके यहां पर जो सागर किनारे रहने वाले लोग हैं उनके विकास के लिए एक बहुत बड़ा रास्ता खोला है. ये पोर्ट 2009 से बंद था, अब बहुत जल्दी ही शुरू होने जो रहा है.’

पुडुचेरी को BEST बनाने की बात कही

अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने पुडुचेरी को बेस्ट (BEST) बनाने की बात कही है. B- Business Hub, E- Education Hub, S- Spiritual Hub, T- Tourism Hub. BEST के चारों शब्द ही पुडुचेरी के विकास की नींव हैं. इसके आधार पर पुडुचेरी को देश का गहना बनाने का काम भाजपा सरकार करेगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं पुडुचेरी की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप NDA सरकार बनाइए, 2022 आजादी के 75 साल जब होंगे तब यहां पर हर गरीब के घर में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम भाजपा सरकार करेगी.’

Related posts