Gujarat Municipal Election Results Live Updates: निकाय चुनाव में BJP का जादू बरकरार, सूरत में 8 सीटों पर AAP आगे – News18 हिंदी

















10:51 am (IST)

किस पार्टी से कितने प्रत्याशी?
6 नगर निगम में कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी-577
कांग्रेस- 566
आप- 470
एनसीपी- 91
अन्य पार्टियां- 353
निर्दलीय- 228

















10:48 am (IST)
अगले रविवार यानी 28 फरवरी को 31 जिला, 231 तालुका पंचायत और 81 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे.

















10:42 am (IST)
सूरत के वार्ड नंबर 4 की चार सीटों और वार्ड नंबर 8 की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. अहमदाबाद की 43 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 5 पर कांग्रेस आगे है. वहीं, चार पर अन्य आगे है. राजकोट की 13 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि एक पर कांग्रेस आगे है.

















10:27 am (IST)
गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम के लिए अब तक रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 55 कांग्रेस 9 पर आगे है.वहीं, राजकोट में भी कुछ ऐसा हाल दिखा, जहां बीजेपी 14 तो कांग्रेस 2 वार्ड में आगे है. इसके अलावा सूरत में बीजेपी 16 तो कांग्रेस कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. यहां आप भी 3 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है. उधर वडोदरा में बीजेपी को 6 कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त है. वहीं जामनगर में जामनगर में बीजेपी 4, जबकि आप को 4 सीटों पर बढ़त है. यहां कांग्रेस सभी सीटों पर पीछे चल रही है.

















9:49 am (IST)
 गुजरात के छह नगर निगमों में वोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों में 37 सीटों पर बीजेपी, जबकि 10 पर कोंग्रस आगे चल रही है.

















9:34 am (IST)

















9:34 am (IST)

















9:24 am (IST)

निकाय चुनाव में फिलहाल पोस्टल बैलेट्स की गिनती हो रही है. यहां राजकोट के वोर्ड नंबर 7 में भाजप की पेनल आगे चल रही हैं. वहीं अहमदाबाद के दाणीलीमड़ा वोर्ड में फिलहाल कोंग्रस प्रत्याशी आगे हैं.

















9:05 am (IST)

गुजरात के स्‍थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है.

















8:24 am (IST)
गुजरात निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू होगी.  यहां छह नगर निगमों में कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, जूनागढ़ नगर निगम में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार भी मैदान में हैं. चुनाव लड़ने वालों में बीजेपी से 577, कांग्रेस से 566, आप से 470, एनसीपी से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 1.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं शामिल हैं.

Related posts