मुफ्त मछली मंगवा स्टिंग में फंसकर सस्पेंड हुए नंगल शामा चौकी के इंचार्ज ASI मोहिंदर सिंह ने रेस्टोरेंट चलाने के बदले हर रोज एक पनीर टिक्का का सौदा किया था। हालांकि बाद में वह रामा मंडी में अपने इलाके में चलने वाले इस पापा चिकन रेस्टोरेंट से मछली व चिकन भी मंगवाने लगा। ASI की बेशर्मी इस कदर बढ़ चुकी थी कि अगर रेस्टोरेंट मालिक उसका फोन नहीं उठाते तो भी वह बार-बार कॉल करता रहता था। फिलहाल शुरूआती जांच में ASI की मुफ्तखोरी साबित होने के बाद उसे शुक्रवार देर शाम ही सस्पेंड किया जा चुका है। DCP गुरमीत सिंह का कहना है कि ASI के खिलाफ अब आगे विभागीय जांच की जा रही है, उसमें जो भी फैक्ट सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: DainikBhaskar.com