शनिवार दोपहर शाहगढ़ के पास गाय को बचाने के चक्कर में बाइक फिसलने से जीजा-साले बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को 108 की मदद से शाहगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को सागर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शाहगढ़ पुलिस भी घायलों के बयान लेने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची, लेकिन दोनों बोलने की स्थिति में नहीं होने की वजह से घायलों के बयान नहीं हो पाए।
Source: DainikBhaskar.com