ट्रैक्टर परेड: बैरिकेड तोड़ किसान हुए दिल्ली में दाख़िल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले – BBC हिंदी

Copyright: Sakib Ali/Hindustan Times via Getty Images

मोहर सिंह मीणा, शाहजहांपुर बॉर्डर से

राजस्थान-हरियाणा सीमा के शाहजहांपुर पर तीन
कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का 56वां दिन है.

26 जनवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली-जयपुर नेशनल
हाइवे पर हरियाणा सीमा पर लगाए गए बैरिकेड ख़ुद पुलिस ने हटाए.

आंदोलनकारी किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और
निजी वाहनों से 47 किलोमीटर तय रूट पर मानेसर के लिए रवाना हुए.

दिल्ली में किसानों और पुलिस के बीच कई जगह से
टकराव की ख़बरें हैं, लेकिन दिल्ली-जयपुर हाइवे पर किसानों की
ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण तरीक़े से जारी है.

आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि
देते हुए पहला ट्रैक्टर शहीदों के लिए निकाला, जिसके पीछे ट्रैक्टर परेड शुरू हुई.

किसानों ने ट्रैक्टरों पर विभिन्न राज्यों की
झांकियां भी सजाई हुई हैं. ट्रैक्टर परेड से कई किलोमीटर तक हाइवे पर ट्रैक्टर ही नज़र आ रहे हैं.

परेड में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों के किसान उत्साह में नज़र आए. यह परेड मानेसर तक
पहुंच कर वापस शाहजहांपुर आंदोलन स्थल पहुंचेगी.

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए
हरियाणा पुलिस और किसान नेताओं के बीच 25 जनवरी को बातचीत हुई. इसमें किसानों को
मानेसर तक ट्रैक्टर परेड निकालने और फिर वापस धरना स्थन पर लौटने पर सहमति बनी थी.

राजस्थान के कई ज़िलों में भी किसानों ने
ट्रैक्टर रैलियां आयोजित कर किसानों का समर्थन किया.

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
अमरा राम का कहना है कि, देश की सरकार कह रही थी कि दिल्ली में ट्रैक्टर
परेड नहीं करने देंगे, उस सरकार को परमिशन देनी पड़ी है.

Related posts