Sonia on Arnab : अरनब गोस्वामी के वॉट्सऐप चैट पर बोलीं सोनिया गांधी- राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट बांटने वाले पूरी तरह बेनकाब हो गए – नवभारत टाइम्स

हाइलाइट्स:

  • रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अरनब गोस्वामी पर बरसीं सोनिया गांधी
  • कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी का कार्यसमिति की बैठक में अरनब को निशाने पर लिया
  • उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाले का असली चेहरा उजागर हो गया है

नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अरनब गोस्वामी की कथित वॉट्सएप चैट का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने किसान संगठनों के साथ बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है।

किसानों के प्रति असंवेदनशील है सरकार: सोनिया

सोनिया ने कहा, ‘‘एक सप्ताह में संसद सत्र आरंभ होने जा रहा है। यह बजट सत्र है, लेकिन जनहित के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पूरी तरह चर्चा किए जाने की जरूरत है। क्या सरकार इस पर सहमत होती है, यह देखने होगा।’’ केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ किसानों का आंदोलन जारी है और सरकार ने बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है।’’

सोनिया का अरनब पर निशाना

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि कानून जल्दबाजी में बनाए गए और संसद को इनके प्रभावों का आकलन करने का अवसर नहीं दिया गया। हम इन कानूनों को खारिज करते हैं क्योंकि ये खाद्य सुरक्षा की बुनियादों को ध्वस्त कर देंगे।’’ वॉट्सऐप बातचीत प्रकरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में हमने बहुत ही परेशान करने वाली खबरें देखीं कि किस तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है… जो लोग दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटते हैं वो अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।’’ Congress CWC Meeting Latest: मई में कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष, CWC बैठक में किसान आंदोलन पर भी चर्चा
लीक हुए कथित वॉट्सैफ चैट में क्या है

ध्यान रहे कि अरनब गोस्वीम का ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता के साथ कथित वॉट्सऐप चैट्स सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इन चैट्स में कुछ बातचीत दो साल पहले भारत की बालाकोट में की गई सैन्य कार्रवाई से भी जुड़ी हुई हैं, जिसकी जानकारी अरनब को पहले से थी। image

Arnab Goswami News : बालाकोट चैट्स को लेकर अर्नब पर होगी FIR ? समन भेजने को लेकर कानूनी सलाह ले रही मुंबई पुलिस
प्रियंका गांधी, एके एंटनी भी साध चुके हैं निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अपनी मां के तर्ज पर ही अरनब को निशाने पर ले चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रवाद पर लंबी-चौड़ी बातें करने वाले राष्ट्रद्रोही कामों में पकड़े गए। वहीं, पार्टी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भी इस मुद्दे को काफी गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है। बहरहाल, CWC की मीटिंग में सोनिया ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार निजीकरण को लेकर हड़बड़ी में है। image
अरनब वॉट्सऐप चैट लीक: प्रियंका का निशाना,’राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते पकड़े गए’

Related posts