सियासी तांडव के आगे झुके ‘Tandav’ के निर्माता, बोले- वेब सीरीज में करेंगे बदलाव; जानें- किस बात पर है विवाद? – Jansatta

अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इस पर उठे विवाद के बाद लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए बदलाव करने का फैसला किया है।

भाषा
Edited By subodh gargya

मुंबई/भोपाल/अंबाला/लखनऊ | Updated: January 19, 2021 10:37 PM
Tandav Director, Saif Ali Khan,Amazon Prime Video Tandav Controversy, shefali vaidya
अमेजन प्राइम वेब सीरीज तांडव
(फोटो – Amazon Prime Video/Instagram)

अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इस पर उठे विवाद के बाद लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए बदलाव करने का फैसला किया है। इस शो की टीम ने एक आधिकारिक वक्तव्य में दोहराया कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था। बयान में कहा गया, ‘‘हम देशवासियों की भावनाओं का बहुत सम्मान करते हैं। हमारी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की धार्मिक भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति (जीवित अथवा मृत) को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था।’’

बयान के अनुसार, ‘‘तांडव की पूरी यूनिट ने वेब सीरीज को लेकर जताई गयी चिंताओं पर ध्यान देने के लिए इसमें बदलाव करने का फैसला किया है।’’ शो की टीम ने इस मामले में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया। बयान में कहा गया, ‘‘अगर सीरीज से किसी व्यक्ति की भावनाएं गैर-इरादतन आहत हुई हैं तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं।’’

‘MP सरकार निर्माताओं के खिलाफ दर्ज करेगी केस’: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर दिखाई जा रही वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं के खिलाफ प्रदेश सरकार कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज करेगी। पत्रकारों द्वारा अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘‘जीशान अयूब, सैफ अली खान और अब्बास जफर ने जिस तरह से हमारे धर्म पर प्रतिक्रिया दी और हमारी भावनाओं को आहत किया, उसकी मैं निंदा करता हूं। मध्यप्रदेश सरकार इस संबंध में एक मामला दर्ज करेगी।’’

Amazon Prime से हटाई जाए ‘तांडव’- विजः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को अमेजन प्राइम वीडियो से हटाने की मंगलवार को मांग करते हुए कहा कि उससे हिन्दू समुदाय की भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंची है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को ऐसा प्रावधान करना चाहिए कि कोई भी वेब सीरीज सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बिना स्ट्रीम ना हो। विज ने कहा, ‘‘इसे (सीरीज) तुरंत अमेजन प्राइम वीडियो से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि वह हमारे तंत्र, राजनीति, सामाजिक तानेबाने, युवा पीढ़ी और प्रधानमंत्री कार्यालय सभी पर हमला कर रहा है।’’

अखिलेश का आरोप- सरकार मचा रही हैः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज “तांडव” को लेकर सरकार पर हाय तौबा मचाने का आरोप लगाते हुए इसे “छोटी” वेब सीरीज करार दिया। उनकी यह टिप्पणी सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा सीरीज को लेकर ओटीटी मंच से स्पष्टीकरण मांगे जाने और प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में इस सीरीज के निर्माताओं व कलाकारों के खिलाफ कम से कम तीन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आई है। एक सवाल पर उन्होंने संवाददाताओं से पूछा, “तांडव क्या है?” उन्होंने कहा, “यह एक छोटी सीरीज है। और आप इसे लेकर ‘तांडव’ मचा रहे हैं।”

क्या है पूरा माजरा?: सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत ‘तांडव’ का प्रसारण पिछले सप्ताह शुरू हुआ लेकिन इसमें हिंदू देवी देवताओं के चित्रण को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसमें विवाद के केंद्र में एक दृश्य है जिसमें कॉलेज छात्र शिवा का किरदार अदा कर रहे अय्यूब को एक मंच पर भगवान महादेव का चित्रण करते हुए दिखाया गया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्‍लिक कर सकते हैं।

Related posts