‘राष्ट्रपति’ डोनाल्ड ट्रंप चलते-चलते चीन पर कस गए तंज, जो बाइडेन के लिए छोड़ी चिट्ठी, कहा- ‘हम वापस आएंगे’ – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर आखिरी भाषण
  • चीन पर कसा तंज, कोरोना को फिर से बताया ‘चाइना वायरस’
  • नए प्रशासन को शुभकामनाएं लेकिन जो बाइडेन का नाम नहीं
  • जाते-जाते बोल गए हैं ट्रंप, हम फिर वापस आएंगे किसी रूप में

वॉशिंगटन
कुछ ही घंटों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति रह गए डोनाल्ड ट्रंप ने एक आखिरी बार जॉइंट बेस ऐंड्रूज से देश को संबोधित किया। यूं तो आखिरी होने की वजह से यह भाषण वैसे ही खास होता, ट्रंप ने इसे और भी रोचक बना दिया। दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने स्टाफ के लिखे भाषण का इस्तेमाल नहीं किया।

यह इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने जाते-जाते चीन पर भी तंज कसा और आने वाले प्रशासन को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम लिए बिना शुभकामनाएं दीं जिससे उनकी टीस साफ झलकती दिखी। यही नहीं, उन्होंने अपने भाषण के आखिर में अपने समर्थकों से यह भी कहा- ‘We will be back in some form’ यानी हम वापस आएंगे किसी रूप में।



डोनाल्ड ट्रंप का आखिरी भाषण


कोरोना वायरस को बताया ‘चाइना वायरस’

वाइट हाउस से निकलते वक्त ट्रंप ने कहा था कि देश का 45वां राष्ट्रपति बनना उनके लिए सम्मान की बात थी और वह बस अलविदा कहना चाहते हैं। इसे बाद अपने आखिरी भाषण में ‘वी लव यू’ के नारों के बीच ट्रंप ने कहा, ‘ये चार साल अविश्वनीय रहे, हमने साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया।’ ट्रंप ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में दूसरे देशों को पीछे बताया।

Joe Biden Inauguration LIVE: अमेरिका को मिलने वाला है 46वां राष्ट्रपति और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति

उन्होंने कहा, ‘हमें महामारी की बड़ी मार पड़ी, हमने जो किया उसे ‘मेडिकल चमत्कार’ कहते हैं- एक वैक्सीन 9 महीने में तैयार कर ली, न कि 5-10 साल में।’ यही नहीं, अपने कार्यकाल के दौरान चीन पर आक्रामक रहे ट्रंप जाते-जाते भी एक बार फिर निशाना साध गए और कोरोना वायरस को ‘चाइना वायरस’ बताया।

नहीं लिया जो बाइडेन का नाम
इसके बाद उन्होंने आने वाले जो बाइडेन प्रशासन को ट्रंप ने शुभकामनाएं दीं और कहा- ‘कुछ बेहतरीन करने के लिए उनके पास मजबूत नींव है।’ हालांकि, लोगों को यह खटका कि चुनाव हारने के बाद लंबे वक्त तक हार न मानने वाले ट्रंप ने जो बाइडेन का नाम नहीं लिया। इससे पहले शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने के उनके फैसले से भी लोगों ने खटास का अंदाजा लगा लिया था।

image

वाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप की विदाई, नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे या लिखेंगे किताब?
बाइडेन को चिट्ठी में क्या लिखा?
ट्रंप के भाषण के बारे में शायद खास बात यह रही कि उन्होंने न टेलिप्रॉम्पटर का इस्तेमाल किया और न ही लिखी हुई स्पीच का। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप को स्पीच लिखकर दी गई थी जिसमें ज्यादा नम्र भाषा इस्तेमाल की गई थी और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का वादा भी था लेकिन ट्रंप ने उसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया। हालांकि, सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ट्रंप बाइडेन के लिए एक नोट छोड़कर गए हैं, जिस पर क्या लिखा है, किसी को नहीं पता।

Related posts