किसानों ने कहा ट्रैक्टर रैली से गणतंत्र दिवस परेड में कोई व्यावधान नहीं होगा- आज की बड़ी ख़बरें – BBC हिंदी

अमेरिका के सभी 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया (डीसी) में 20 जनवरी को होने वाले ‘इनॉग्रेशन’ से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इसी समारोह में जो बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. संभावित हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण सभी राज्य अलर्ट पर हैं.

6 जनवरी को हुए दंगे जैसी स्थिति फिर से पैदा न हो, इसलिए देशभर से नेशनल गार्ड की टुकड़ियां वॉशिंगटन भेजी गई हैं.

एफबीआई ने सभी 50 राज्यों की राजधानियों में ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा संभावित सशस्त्र मार्च की चेतावनी दी है.

डीसी में नेशनल मॉल को बंद कर दिया गया है.कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी की सड़कों पर बैरिकेडिंग की जा रही है.

बाइडन की टीम ने पहले ही अमेरिकियों से कोरोना महामारी के कारण राजधानी की यात्रा से बचने का आग्रह किया है.

स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को समारोह अपने-अपने घरों से ही देखने की अपील की है.

ट्रंप समर्थकों ने 17 जनवरी को भी सशस्त्र आंदोलन की धमकी दी है और वॉशिंगटन डीसी में मार्च निकालने की बात भी कही है.

हालांकि कई गुटों ने सुरक्षा के इंतज़ाम को देखते हुए अपने समर्थकों से इनसे दूर रहने के लिए भी कहा है.

मेरीलैंड, न्यू मैक्सिको और यूटा के राज्यपालों ने संभावित विरोध प्रदर्शनों से पहले आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.

कैलिफोर्निया, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, वर्जीनिया, वॉशिंगटन और विस्कॉन्सिन ने अपने नेशनल गार्ड्स को सक्रिय कर दिया है.

Copyright: EPA

Related posts