प्रधानमंत्री मोदी ने कविता लिखकर दी नए साल की बधाई, कहा- अभी तो सूरज उगा है – News18 हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कविता लिखी है. (फ़ाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को एक कविता (Poem) के जरिए नए साल की बधाई दी है. शुक्रवार को सुबह 10 बजे पोस्ट की गई इस कविता के वीडियो को अब तक करीब 14 हजार लोग देख चुके हैं.

  • Share this:
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) से लड़ते-लड़ते साल 2020 गुजर गया. आज से 2021 की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक प्रोत्साहन देने वाली कविता के जरिए बधाई दी है. खास बात है कि इस वीडियो को आवाज भी पीएम मोदी ने दी है. सरकार की तरफ से शुक्रवार को यह वीडियो जारी किया गया.

सरकार के ट्विटर हैंडल MyGovInd पर एक वीडियो शेयर किया गया है. साथ ही पोस्ट में कहा गया है ‘चलो नए साल के पहले दिन की शुरुआत पीएम मोदी की लिखी कविता अभी तो सूरज उगा से करते हैं.’ शुक्रवार को सुबह 10 बजे पोस्ट की गई इस कविता के वीडियो को अब तक करीब 14 हजार लोग देख चुके हैं. यह रही पीएम मोदी की कविता की पंक्तियां-

आसमान में सिर उठाकर
घने बादलों को चीरकररोशनी का संकल्प लें

अभी तो सूरज उगा है

दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है

विश्वास की लौ जलाकर
विकास का दीपक लेकर
सपनों को साकार करने
अभी तो सूरज उगा है

न अपना न पराया
न मेरा न तेरा
सबका तेज बनकर
अभी तो सूरज उगा है

आग को समेटते
प्रकाश का बिखेरता
चलता और चलाता
अभी तो सूरज उगा है

गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले ही देशवासियों को नववर्ष की बधाई दे चुके हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए देश के नागरिकों को शुभकामनाएं दी थीं. पीएम ने लिखा ‘शुभ 2021 की सभी को शुभकामनाएं. यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लेकर आए. आशा और कल्याण की भावना बनी रहे.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लिखा ‘आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ. यह साल आपके और पूरे परिवार के लिए सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मेरी आपको शुभकामना है.’

Related posts