हाइलाइट्स:
- CBSE को टैग करने में शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से हो गई चूक
- टैग किया गलत हैंडल, बाद में सुधारी अपनी गलती
- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक चलेंगी
नई दिल्ली
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। इस दौरान निशंक ने अपने ट्वीट में बड़ी गलती कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट में सीबीएसई की जगह गलत हैंडल को टैग कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली और दूसरे ट्वीट में सीबीएसई को टैग किया।
शिक्षामंत्री ने गलत हैंडल को किया टैग
गुरुवार शाम को शिक्षा मंत्री के सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के ऐलान वाले ट्वीट में केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे (@SanjayDhotreMP), मिनिस्टरी ऑफ एजुकेशन (@EduMinOfIndia), MyGovIndia, MIB India, PIB India, DD News को टैग किया। इस ट्वीट में CBSE HQ (@cbseindia29) की जगह sharjeel sohail (@cbse) नाम के यूजर को टैग कर दिया।
पोखरियाल ने सुधारी अपनी गलती
बाद में पोखरियाल ने अपनी गलती सुधारते हुए नया ट्वीट कर सीबीएसई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@cbseindia29)को टैग कर दिया। हालांकि, इतने देर में उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने मजे भी ले लिए।
4 मई से होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं
निशंक ने बताया कि 10वीं व 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी। ये परीक्षाएं 10 जून 2021 तक पूरी की जाएंगी। परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी।
डेट शीट आने पर क्या बोले स्टूडेंट
बोर्ड एग्जाम की तारीखें घोषित होने पर स्टूडेंट्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। परीक्षा कार्यक्रम के ऐलान के तुरंत बाद एनबीटी ऑनलाइन ने तमाम स्टूडेंट्स से इसे लेकर उनकी राय जानी। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने खुशी जाहिर की कि अब तमाम तरह की आशंकाओं, कयासबाजियों, अटकलों का अंत हो चुका है। थोड़ी देरी से ही सही, लेकिन एग्जाम हो जाएंगे। हालांकि, कुछ स्टूडेंट्स ने यह चिंता जताई कि पढ़ाई पूरी नहीं हुई है, अभी एग्जाम नहीं कराया जाना चाहिए था।