सीरम इंस्टिट्यूट के पास तैयार है ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन की 4-5 करोड़ खुराक, अगले महीने मिल सकती है मंजूरी – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन के 4-5 करोड़ खुराक तैयार किए
  • सरकार की कुल मांग पर निर्भर करेगा वैक्सीन का उत्पादन
  • अगले महीने तक भारत में भी मिल सकती है इस वैक्सीन को मंजूरी

नई दिल्ली
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) अब तक ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की करीब 4-5 करोड़ खुराक का उत्पादन कर चुकी है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका लक्ष्य अगले साल मार्च तक 10 करोड़ खुराक के उत्पादन का है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार कहा कि अभी हमें इस टीके के आपात इस्तेमाल के अधिकार की मंजूरी का इंतजार है।

सरकार की कुल मांग पर निर्भर करेगा टीके का उत्पादन
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 के टीके का उत्पादन सरकार की ओर से आने वाली कुल मांग पर निर्भर करेगा। भारत में तत्काल कोविड-19 वैक्सीन पेश करने की जरूरत के मद्देनजर एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय तथा एस्ट्रोजेनका के साथ कोविशील्ड के विनिर्माण के लिए भागीदारी की थी। पुणे की कंपनी ने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) के पास आवेदन किया है।

vaccine update in india : कोरोना के टीके से पहले अच्छी खबर, निमोनिया की पहली ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन लॉन्च
शुरुआत में टीका पेश करने की रफ्तार रहेगी धीमी
पूनावाला ने कहा, ‘हम पहले ही टीके की 4 से 5 करोड़ खुराक का निर्माण कर चुके हैं। लॉजिस्टिक्स के मुद्दों की वजह से शुरुआत में टीके को पेश करने की रफ्तार धीमी रहेगी। हालांकि, एक बार चीजें व्यवस्थित होने के बाद हम तेजी से टीका उतार सकेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना अगले साल मार्च तक टीके का मासिक उत्पादन 10 करोड़ खुराक तक करने की है।

image

Covaxin in Varanasi: जनवरी के दूसरे हफ्ते में पहुंचेगी वैक्सीन, पहले चरण में 12,700 को लगेगा टीका
अगले महीने भारत में मिल सकती है मंजूरी
अदार पूनावाला ने बताया कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके को ब्रिटेन में जल्द मंजूरी मिल जाएगी। अगले महीने तक भारत में भी टीके को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर उत्पादन भारत को मिलेगा। हालांकि, वैश्विक पहल कोवैक्स के तहत कुछ टीकों को अन्य देशों को भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 6 माह के दौरान टीकों की कुछ कमी हो सकती है, लेकिन अन्य निमिर्ताओं की ओर से आपूर्ति शुरू करने के बाद अगस्त-सितंबर तक चीजें ठीक हो जाएंगी।

image

कोरोना वैक्सीन का जर्मनी में अनोखा स्वागत, पायलट ने हवा में बनाया सीरिंज का मॉडल
सोमवार को 4 राज्यों में वैक्सीन के लिए ड्राई रन
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के मद्देनजर 4 राज्यों (असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात) में 28 दिसंबर यानी सोमवार को ड्राई रन आयोजित किया गया। को-विन ऐप के माध्यम से टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वालों में से चार राज्यों के 125-125 लोगों को सोमवार को एसएमएस भेजा गया और उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए समय और स्थान की सूचना दी गई।

Covishield

Related posts